img-fluid

समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

September 30, 2023


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा, ” समाज की शक्ति (The Power of Society) सबसे बड़ी शक्ति होती है (Is the Greatest Power) । सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है । जिन-जिन ब्लॉक्स या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं। यही कारण है कि आज स्वच्छता के अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है।”


उन्होंने कहा “आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जब हर ग्राम पंचायत काम तेजी से करेगी तो ही हर ब्लॉक का विकास तेजी से होगा। जो लोग इस मिशन से जुड़े हैं, मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ के दौरान लोगों से बातचीत की।

मोदी ने कहा “अभी जो लोग यहां (भारत मंडपम) आए हैं, वो देश के दूर-सुदूर गांवों की चिंता करने वाले लोग हैं। आखिरी छोर पर बैठे हुए परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं। उनकी भलाई के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं और इसी महीने यहां वो लोग भी बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते थे।”

पीएम बोले “भारत मंडपम, जहां विश्व नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे, अब उन व्यक्तियों की मेजबानी कर रहा है जो जमीनी स्तर पर बदलाव लाते हैं। मेरे लिए यह शिखर सम्मेलन जी20 शिखर सम्मेलन जितना ही महत्वपूर्ण है।”

“आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है, क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो आंकड़े भले संतोष भी दें, लेकिन मूलत: परिवर्तन संभव नहीं होता है। इसलिए आवश्यक है कि ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए हमें आगे बढ़ना है।”

Share:

भाजपा सरकार पर 'व्यवस्था का अहंकार ' दिखाने का आरोप लगाया वरुण गांधी ने

Sat Sep 30 , 2023
अमेठी । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोक सभा सांसद (Lok Sabha MP from Pilibhit Uttar Pradesh) वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर से (Once Again) अमेठी के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Amethi) का मुद्दा उठाते हुए (Raising the Issue) भाजपा सरकार पर (On BJP Government) ‘व्यवस्था का अहंकार ‘ दिखाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved