मुंबई (Mumbai)। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति (Katrina Kaif and Vijay Sethupathi) ने सोशल मीडिया पर ‘मेरी क्रिसमस’ के एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट घोषित की है। श्रीराम राघवन (Shriram Raghavan) के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए दर्शक उत्साहित हैं, क्योंकि कैटरीना और विजय पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। फैंस काफी समय से इस फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।
We decided to cut short the wait for the Christmas cheer!#MerryChristmas releasing in theatres near you ON 15th DECEMBER 2023.
#SriramRaghavan @TipsFilmsInd #MatchboxPictures @RameshTaurani #SanjayRoutray #JayaTaurani #KewalGarg #KatrinaKaif @realradikaa #KavinBabu… pic.twitter.com/dvFNvO2yjE— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) July 17, 2023
यह फिल्म पहले 2022 में रिलीज होने वाली थी। अब यह फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने जा रही है। विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ ने दो पोस्टर लॉन्च किए, एक हिंदी में और दूसरा तमिल में। दोनों ही पोस्टर में कैटरीना और विजय नजर आ रहे हैं और इस पोस्टर ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है।
We decided to cut short the wait for the Christmas cheer!#MerryChristmas releasing in theatres near you ON 15th DECEMBER 2023.
#SriramRaghavan @TipsFilmsInd #MatchboxPictures @RameshTaurani #SanjayRoutray #JayaTaurani #KewalGarg #KatrinaKaif #SanjayKapoor #VinayPathak… pic.twitter.com/oIct7d4DPj— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) July 17, 2023
नया पोस्टर दर्शकों को विंटेज वाइब्स दे रहा है। हिंदी पोस्टर पर नजर डालें तो पुरानी मुंबई की झलक मिलती है। पोस्टर में टैगलाइन है “रात जितनी संगीन होगी, सुबह आती रंगी होगी।” हिंदी भाषा की फिल्म में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं, जबकि तमिल भाषा की फिल्म में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं।
दोनों अभिनेत्रियां अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी कैमियो में दिखाई देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह साफ है कि फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है और इसकी कहानी क्रिसमस ईव के इर्द-गिर्द घूमेगी। अंधाधुन, बदलापुर जैसी शानदार और हॉट फिल्में देने वाले श्रीराम राघवन की इस फिल्म का भारतीय दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved