img-fluid

फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का पोस्टर रिलीज, 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी

July 18, 2023

मुंबई (Mumbai)। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति (Katrina Kaif and Vijay Sethupathi) ने सोशल मीडिया पर ‘मेरी क्रिसमस’ के एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट घोषित की है। श्रीराम राघवन (Shriram Raghavan) के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए दर्शक उत्साहित हैं, क्योंकि कैटरीना और विजय पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। फैंस काफी समय से इस फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।


यह फिल्म पहले 2022 में रिलीज होने वाली थी। अब यह फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने जा रही है। विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ ने दो पोस्टर लॉन्च किए, एक हिंदी में और दूसरा तमिल में। दोनों ही पोस्टर में कैटरीना और विजय नजर आ रहे हैं और इस पोस्टर ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है।



नया पोस्टर दर्शकों को विंटेज वाइब्स दे रहा है। हिंदी पोस्टर पर नजर डालें तो पुरानी मुंबई की झलक मिलती है। पोस्टर में टैगलाइन है “रात जितनी संगीन होगी, सुबह आती रंगी होगी।” हिंदी भाषा की फिल्म में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं, जबकि तमिल भाषा की फिल्म में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं।

दोनों अभिनेत्रियां अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी कैमियो में दिखाई देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह साफ है कि फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है और इसकी कहानी क्रिसमस ईव के इर्द-गिर्द घूमेगी। अंधाधुन, बदलापुर जैसी शानदार और हॉट फिल्में देने वाले श्रीराम राघवन की इस फिल्म का भारतीय दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Share:

हर दिन 2 सत्र में तैयार हो रहे बीएलओ और सुपरवाइजर

Tue Jul 18 , 2023
विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू 6 दिन चलेगा ट्रेनिंग का दौर, देपालपुर, महू, सांवेर में भी सत्र होंगे आयोजित इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनाव के पूर्व मतदाता सूची में सुधार कार्य प्रारूप प्रकाशन, दावे आपत्ति लिए जाने के पूर्व बीएलओ और सुपरवाइजर को ट्रेंड किया जा रहा है। हर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved