• img-fluid

    ओलंपिक वाला पोस्ट मेरा नहीं था, अकाउंट हैक होने पर बोले गीतकार जावेद अख्तर

  • July 29, 2024

    मुंबई: मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का खूब रुतबा है. इंडस्ट्री में उन्हें 5 दशक का समय हो चुका है. उनका नाम सभी बड़े सम्मान के साथ लेते हैं. वे 79 साल के हो चुके हैं और अभी भी काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया से भी जावेद जुड़े हुए हैं और अपने विचार रखने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते. एक्स पर वे हर मुद्दों पर बातें करना पसंद करते हैं. हाल ही में उनके अकाउंट से एक ट्वीट हुआ जिसमें गीतकार ने पेरिस ओलंपिक में गए एथलीट्स को बधाई दी. लेकिन ये ट्वीर जावेद ने किया ही नहीं था. इसके बाद एक्टर ने ये जानकारी साझा की कि उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था.

    जावेद ने सफाई देते हुए कहा- ‘मेरी एक्स आईडी हैक हो गई थी. मेरे अकाउंट में एक मैसेज है जो भारतीय ओलंपिक टीम के बारे में किया गया है. इस मैसेज से वैसे तो किसी को कोई नुकसान नहीं है लेकिन ये मेरे द्वारा नहीं किया गया है.’ हालांकि जावेद का मौजूदा अकाउंट देखा जाए तो वो ट्वीट अब जावेद के अकाउंट से हट गया है और नजर नहीं आ रहा है. एक्टर की बात करें तो कई बार उनके बयान ऐसे होते हैं जिसपर विवाद होता भी नजर आता है.


    जावेद अख्तर ने ये भी कहा कि इस मामले में वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी कंसर्न्ड अथॉरिटीज से शिकायत भी कर रहे हैं. हालांकि गीतकार ने ये नहीं बताया है कि उन्हें कब इस बात का पता चला कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है. वे सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई पोस्ट करते रहते हैं. साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज भी शेयर करते हैं. जावेद की पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो वे द आर्चीज, तूफान, पंगा, डंकी और खो गए हम कहां जैसी फिल्मों में गीत लिख चुके हैं. फिलहाल उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई खास जानकारी नहीं है. वहीं पेरिस ओलंपिक की बात करें तो भारत का खाता खुल चुका है. मनु भाकर ने देश को इस बार का पहला मेडल दिलाया है. उन्होंने 10 मीटर पिस्तल शूटिंग में ब्रोंज मेडल जीता है.

    Share:

    ’21वीं सदी का चक्रव्यूह है कमल का निशान, बजट में किसानों-युवाओं के लिए कुछ नहीं’- राहुल गांधी

    Mon Jul 29 , 2024
    नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी और मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में डर का माहौल है. देश में युवा, किसान सब डरे हुए हैं. बीजेपी के ‘चक्रव्यूह’ में हिंदुस्तान फंस गया है. हिंसा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved