• img-fluid

    फेसबुक पर भड़ास निकालने वाले नगर उपाध्यक्ष पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना

  • December 22, 2020

    • संगठन नाराज, नगर अध्यक्ष बोले-ये रवैया ठीक नहीं

    इन्दौर । फेसबुक पर भड़ास निकालने वाले भाजपा के नगर उपाध्यक्ष और मीडिया पेनलिस्ट सुमित मिश्रा पर भाजपा संगठन ने अनुशासनात्क कार्रवाई के संकेत दिए हैं। संगठन के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि भाजपा एक परिवार है और अगर किसी को समस्या हो तो वह परिवार में अपनी बात रख सकता है, लेकिन सार्वजनिक मंच पर जाकर संगठन के नेताओं और पार्टी के बारे में इस तरह बात करना गलत है।
    कल मिश्रा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि पिछले चार सालों से पार्टी ने मुझे कोई काम नहीं दिया, जबकि सन् 2000 से लगातार प्रदेश और संभाग के विभिन्न जिलों में चुनाव और उपचुनाव में मेरी सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने भड़ास निकालते हुए यह भी लिखा कि पिछले चार सालों में मुझे किसी मंडल में भेजा जा रहा है ना प्रशिक्षण वर्ग में। उनका इशारा संगठन के कुछ नेताओं की ओर था। इसके पहले भी कैलाश शर्मा और गोपी नेमा के अध्यक्षीय कार्यकाल में मिश्रा उनकी नाराजगी का शिकार हो चुके हैं। संगठन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता माना है। बताया जा रहा है कि मिश्रा की इस कारगुजारी की शिकायत भोपाल तक की गई है और अब उनसे जवाब तलब किया जाएगा।
    अगर किसी ने इस प्रकार की अनुशासनहीनता की है तो उस पर निश्चित कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में हम पार्टी स्तर पर उनसे बात करेंगे। उनका ये रवैया ठीक नहीं है।
    -गौरव रणदिवे, नगर अध्यक्ष भाजपा

    Share:

    आईएसएल-7 : एटीकेएमबी ने बेंगलुरु को 1-0 से हराया

    Tue Dec 22 , 2020
    गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली बेंगलुरु एफसी का अजेयक्रम सोमवार रात को थम गया। बेंगलुरु को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सीजन के अपने सातवें मैच में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने 1-0 से हरा दिया। डेविड विलियम्स ने 33वें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved