मुंबई: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से अच्छे कंटेंट पर फिल्में बन रही हैं. इन्हें दुनियाभर में रिलीज किया जा रहा है और इनके स्टार्स की भी पॉपुलैरिटी उस हिसाब से बढ़ रही है. कई सारे ऐसे सेलेब्स हैं जिनका नाम जनता की जुबान पर रहता है. इस फहरिश्त में केजीएफ फेम यश, पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन और आर आर आर फेम जूनियर एनटीआर जैसे कलाकारों का नाम शामिल है. सोशल मीडिया पर भी इनकी पॉपुलैरिटी में तेजी आई है.
Allu Arjun: साउथ मूवीज की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से. पुष्पा की आंधी ने सभी को चकित कर दिया और एक नया ट्रेंड शुरू हो गया. इसी फिल्म से दुनियाभर में पॉपुलर हो गए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन. सोशल मीडिया पर भी एक्टर की फैन फॉलोइंग में इजाफा दिखने को मिला. अल्लू अर्जुन आज साउथ के सबसे पॉपुलर स्टार हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 19.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Vijay Deverakonda: इंस्टा पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग के मामले में विजय देवरकोंडा दूसरे नंबर पर हैं. वे अर्जुन रेड्डी फिल्म से काफी लोकप्रिय हो गए थे जिसका रीमेक थी शाहिद कपूर की कबीर सिंह. इसके अलावा वे लाइगर और डीयर कॉमरेड जैसी मूवीज का भी हिस्सा रहे. विजय की फैन फॉलोइंग 17.7 मिलियन है.
KGF Star Yash: केजीएफ सुपरस्टार यश इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. यश की फैन फॉलोइंग 12.5 मिलियन है. यश की दीवानगी दुनियाभर के प्रशंसकों में है. एक्टर की फिल्म केजीएफ 2 साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है.
Ram Charan: पुष्पा के बाद जिस बड़ी साउथ फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सभी को चौंकाया वो थी राम चरण की आर आर आर. फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी थे. फिल्म ने कमाल का बिजनेस किया और साल 2022 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इस फिल्म से दोनों कलाकार की पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हुआ. राम चरण की फैन फॉलोइंग की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Mahesh Babu: साउथ के सबसे चार्मिंग एक्टर्स में से एक महेश बाबू काफी समय से सोशल मीडिया के एक्टिव यूजर हैं. वर्क फ्रंट के अलावा वे फैमिली संग भी फोटोज शेयर करते रहते हैं. अपनी क्यूट डॉटर संग उनके वीडियोज खूब वायरल होते हैं. महेश बाबू के इंस्टाग्राम पर 9.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Surya Shivkumar: साउथ एक्टर सूर्या का अभिनय शानदार है और बहुत समय से वे फिल्मों की दुनिया में हैं. वे जय भीम, विक्रम और Soorarai Pottru जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. इंस्टा पर एक्टर की 5.9 मिलियन फैन फॉलोइंग है.
Jr. NTR: राम चरण के साथ फिल्म आर आर आर में नजर आए जूनियर एनटीआर का अलग ही जलवा है. इंस्टाग्राम पर उनकी 5 मिलियन फैन फॉलोइंग है. वैसे आंकड़ों पर ना जाएं. एक्टर की पॉपुलैरिटी इससे काफी ज्यादा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved