• img-fluid

    इंदौर के तालाब मुस्कराए, सालों बाद हुए लबालब

  • September 17, 2022

    • यशवंत सागर के बाद बनेडिय़ा तालाब भी उफना, बड़ा बिलावली, सिरपुर, पीपल्यापाला भी अपनी क्षमता के मुताबिक भर गए

    इंदौर। लगातार हो रही बारिश से जहां अब जनजीवन प्रभावित होने लगा, वहीं अधिकांश सडक़ें भी उखड़ गईं। मगर इंदौर के सभी तालाब अवश्य मुस्कुरा उठे हैं। सालों बाद जिले के सभी बड़े और प्रमुख तालाब लबालब हो गए हैं। यशवंत सागर तो लगातार क्षमता से अधिक भर ही रहा है, जिसके चलते उसके गेट खोलकर पानी बहाना पड़ता है, तो दूसरी तरफ बिलावली, सिरपुर, पिपल्यापाला तालाब भी अपनी क्षमता के अनुरूप भर गए हैं। सबसे बड़े बनेडिय़ा तालाब के भी लबालब होने और अतिरिक्त पानी के बहने के वीडियो सामने आए हैं।

    इंदौर में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते आज से शुरू हो रहे क्रिकेट मैच पर भी संकट के बादल घिरे हैं। बीते 24 घंटे में ही 38 मिलीमीटर यानी लगभग डेढ़ इंच पानी गिर गया, जिसके चलते इस मानसूनी सीजन में मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक 1178.3 मिमी यानी 47 इंच से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई। हालांकि सबसे ज्यादा पानी शहर में ही बरसा है। महू में 901 मिमी. सांवेर में भी 80, देपालपुर में भी अच्छी बारिश 1102 मिमी और गौतम में 450 मिमी अभी तक दर्ज हो चुकी है।


    यशवंत सागर 19 फीट की अपनी पूरी क्षमता के साथ लबालब हो चुका है, तो बड़ी बिलावली 37 फीट, छोटी बिलावली 12 फीट अपनी क्षमता के अनुरूप पूर्ण भर चुका है, तो बड़ा सिरपुर भी 15.4 फीट, छोटा सिरपुर 13.8 फीट, पिपल्यापाला भी अपनी क्षमता 22 फीट, लिम्बोदी 14.60 फीट भर चुका है। यानी जिले के अधिकांश और सभी बड़े प्रमुख तालाब अपनी क्षमता के अनुरूप लबालब हो चुके हैं या मात्र एकाध फीट ही कम हैं, जिसके चलते अब गर्मी तक पानी की दिक्कत नहीं होगी और जल स्तर भी बढ़ गया है।

    Share:

    BSNL बंद करने जा रही Broadband का सबसे सस्ता Plan, जानिए वजह

    Sat Sep 17 , 2022
    नई दिल्‍ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने सस्ते प्लान (cheap plans) की वजह से फेमस है, हालांकि पिछले कुछ समय से कंपनी अपने ग्राहकों को झटके पर झटके दिए जा रही है। यही कारण है कि दिन पर दिन इसके ग्राहक कम होते जा रहे है। कुछ समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved