• img-fluid

    उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है उमेश पाल हत्याकांड में

  • February 25, 2023


    प्रयागराज । उमेश पाल हत्याकांड में (In the Umesh Pal Murder Case) यूपी की सियासत (The Politics of UP) गरमा गई है (Has Heated Up) । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। ये रामराज्य है जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है ।

    जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं। हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे ।

    इस मामले में माफिया अतीक अहमद, माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन, माफिया का भाई अशरफ एवं अशरफ के पुत्र साजिशकर्ता के रूप में नामजद है। माफिया अतीक अहमद का एक पुत्र और उनके 2 नामजद एवं 9 अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

    पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि जांच जारी है । पुलिस के मुताबिक सुलेमसराय में उमेश पाल पर उनके घर के बाहर हमला हुआ है, वो कुछ मामलों की पैरवी कर रहे थे। उनकी सुरक्षा के लिए 2 गनर दिए गए थे, वो दोनों भी घायल हुए हैं । इस हमले में उमेश पाल की मृत्यु हो गई है और दोनों गनर गंभीर हालत में हैं। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में जांच के लिए 8-10 टीमें लगा दी गई हैं। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर भी जांच कर रहे हैं ।

    Share:

    इंदौर के बाणगंगा थाने में पुलिसकर्मियों को दी गई सीपीआर की ट्रेनिंग, आपातकालीन स्थिति से निपटने में होगा मददगार

    Sat Feb 25 , 2023
    इंदौर। पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. कुछ लोगों को जिम करने के दौरान भी हार्ट अटैक आ जा रहा है तो किसी को नाचते नाचते, हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पुलिसकर्मी को हार्ट अटैक आया था. जिसकी जान सीपीआर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved