इंदौर। आज सुबह महू नाके के समीप फल वालों ने जमकर आक्रोश जताते हुए फल सडक़ पर फेंक दिए। उनका आरोप है कि वे एक पुलिसवाले की उगाही से परेशान हैं।
विरोध करने वालों में मौजूद जितेंद्र का आरोप है कि छत्रीपुरा थाने में पदस्थ सतेंद्र नामक पुलिसकर्मी महू नाके पर फल का ठेला लगाने वालों से अवैध वसूली करता है। वह कभी अनार की पेटियां ले जाता है तो कभी रुपए की मांग करता है। उसने फल का ठेला लगाने वालों पर लाठीचार्ज भी किया। वह कहता है कि अब वह सिंघम बनकर दिखाएंगा। एक महिला फल विक्रेता से अभद्रता करते हुए कहा कि उसे उठा ले जाएगा। इसी बात से भडक़े ठेलेवालों ने करीब 25 पेटी अनार सडक़ पर फेंक दिए। बाद में अनार उठा भी लिए। इस मामले की शिकायत थाना प्रभारी पवन सिंघल को की गई है। सिंघल ने सतेंद्र पर कार्रवाई करने को कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved