उज्जैन। पिछले सप्ताह चोरी की आधा दर्जन बड़ी वारदातों के बाद उज्जैन पुलिस का दिमाग चकराया तथा मीडिया में भी आलोचना होने लगी। इस दौरान बदमाशों की धरपकड़ शुरु की गई है। उज्जैन की कई कॉलोनियों में चोरी हुई है। इस वर्ष सर्वाधिक तेज ठंड पड़ी और चोरी की वारदातें भी डेढ़ माह से अधिक समय तक होती रहीं। पिछले एक सप्ताह के दौरान चोरी की एक दर्जन वारदातें हो चुकी हैं और पुलिस के हाथ इन वारदातों के आरोपी नहीं लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी वारदात करने वाले कंबल ओढ़े दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस उनकी पहचान नहीं कर पा रही है। पिछले दिनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना पुलिस को रात्रि गश्त सख्ती से करने के निर्देश दिए थे जिस पर परसों रात से पुलिस ने गश्त शुरू कर दी है।
रात में पुलिस के सायरन शहर के बाहरी क्षेत्रों की कॉलोनियों में सुनाई देने लगे हैं। कल रात भी पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों के कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान पुलिस के हाथ 10 जिला बदर बदमाश लगे जो आदेशों का उल्लंघन करते पकड़ गए। इसके अलावा पुलिस ने देर रात सड़क पर घूमते लोगों को रोककर पूछताछ की। इधर वारंटियों के घरों पर जाकर उनके बारे में पूछताछ की गई तथा कई बदमाश घरों पर सोए मिले। रात 3 बजे तक चली गश्त के दौरान पुलिस ने शंकरपुर, नानाखेड़ा क्षेत्र सहित अन्य जगहों के डेरों पर भी दबिश दी। इस दौरान 50 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। उज्जैन की कई कॉलोनियों में लाखों रुपए की चोरी हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved