img-fluid

लुटेरी गैंग के सदस्यों को पकड़ने गई पुलिस उनके घर देख चौंकी

January 01, 2024

रीवा (Reva)। मध्‍यप्रदेश रीवा मऊगंज जिले (Rewa Mauganj District) की पुलिस ने शातिर लुटेरी गैंग के एक मुख्य सदस्य को पकड़ने में सफलता हसिल की है। पूछताछ में शातिर लुटेरे (vicious robbers) ने पुलिस के सामने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस जब गिरोह के अन्य सदस्यों के घर पहुंची तो आरोपियों का घर देखकर पुलिस टीम की आंखें खुली की खुली रह गईं।

घटना मऊगंज जिले की है। चौहना गांव निवासी रमेश कुमार सोनी अपनी बेटी के उपचार के लिए मऊगंज स्थित एक्सिस बैंक से 6 लाख रुपए निकालकर अपनी मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखे और अपने घर की तरफ जाने लगे।



रमेश सोनी जैसे ही मऊगंज स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप पहुंचे तो मेडिकल स्टोर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर दवा लेने चले गए लेकिन उनकी नजर अपनी बाइक के डिग्गी की तरफ ही थी। बदमाश मोटर साइकल में लगी डिग्गी को तोड़ने का प्रयास कर ही रहा था कि रमेश कुमार सोनी ने दौड़कर बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान बदमाश ने उन पर हमला कर दिया और मौके से भागने लगा। तभी वहां पर मौजूद भीड़ ने आरोपी को दबोच लिया। इसी दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए।

पुलिस को देख आरोपी पैसे लेकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने शातिर लुटेरे को पकड़ लिया उसके पास से 6 लाख रुपए से भरा बैग बरामद किया और उसे मऊगंज थाने ले आई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शातिर लुटेरे के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया और उससे पूछताछ शूरु की पुलिस ने आरोपी के पास से डिग्गी तोड़ने वाले औजार और चाबी भी बरामद की है।

पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपी के गैंग में 5 से 6 सदस्य काम करते हैं। लुटेरी गैंग बैंक से पैसा निकालने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। इससे पहले चार माह पूर्व अगस्त माह के दौरान भी शातिर लुटेरी गैंग ने आर्मी से रिटायर्ड हुए एक जवान को अपना निशाना बनाया था। गैंग ने स्टेट बैंक के बाहर खड़ी रिटायर्ड आर्मी के जवान की मोटर साइकल की डिग्गी से 4 लाख रुपय लूटे थे। पुलिस ने इस मामले पर भी अपराध पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी, लेकिन इनका सुराग नहीं लग पाया था।

अन्य आरोपीयों को पकड़ने गई पुलिस हुई हैरान
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर जब पुलिस टीम ने अन्य बदमाशों की तलाश करनी शूरू की और एक एक कर उनके घर पहुंची। आरोपियों का आलिशान घर देखकर पुलिस की टीम भी दंग रह गई। लुटेरी गैंग के सभी सदस्यों का घर तीन मंजिला इमारत थी। बताया यह जा रहा है कि आरोपी काफी लंबे समय से इस तरह की वारदातों में संलिप्त थे। हालांकि आरोपी फरार थे तो पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी।

लूटी गई रकम से 25 हजार की करवाते थी पूजापाठ
जानकारी के मुताबिक इस शातिर गैंग की एक बड़ी खासियत और है। गैंग के सदस्य लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लूटी गई रकम से 25 हजार की राशि अलग कर लेते थे। इसके बाद इसी 25 हजार रुपए से वे पूजा पाठ करवाते थे। हलाकि इस सब के पीछे शातिर लुटेरी गैंग का मकसद क्या है इस बारे में अभी पता नही चल सका है। मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि पकड़े गए लुटेरी गैंग के मुख्य सरगना से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

वाराणसी में BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 60 दिन बाद पकड़े आरोपी

Mon Jan 1 , 2024
वाराणसी (Varanasi)। उत्‍तरप्रदेश के वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में बीटेक की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म (gang rape)  के आरोप में 60 दिन बाद रविवार को भाजपा (BJP) के तीन नेताओं की गिरफ्तारी हुई है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। अब पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved