img-fluid

जाम गेट पर फिर देर रात पार्टी करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने बनाया मेंढक

September 20, 2024

  • कुछ दिन पहले हुई थी सेना के अधिकारियों के साथ लूट और युवती से रेप

इंदौर। जाम गेट पर देर रात पार्टी करने पहुंचे इंदौर के एक कॉलेज के 9 छात्रों को पुलिस ने डांट लगाई और मेंढक बनाया। पुलिस अब यहां लगातार देर रात गश्त कर रही है, ताकि दोबारा कोई घटना न हो। कुछ दिन पहले जाम गेट के पास सेना की रेंज में पार्टी करने पहुंचे सेना के दो प्रशिक्षु अधिकारियों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ लूटपाट हुई थी। एक युवती से रेप भी किया गया था।


हालांकि पुलिस ने मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पुलिस अब लगातार महू क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर निगरानी कर रही है। कल रात इंदौर के मेडिकेप्स कॉलेज के 9 छात्र-छात्राएं यहां पार्टी करने पहुंच गए थे। पुलिस ने उनको पकड़ लिया और पहले खूब डांट लगाई। इसके बाद उनको मुर्गा बनाया और मेंढक चाल चलवाई। इसके बाद उनसे कहा कि दोबारा रात में यहां आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस हिदायत के बाद उनको छोड़ दिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share:

इंदौर : शहर की सीमाओं पर पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स, ट्रैक्टर की नो इंट्री

Fri Sep 20 , 2024
इंदौर। फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर की जा रही बयानबाजी को लेकर कांग्रेस (Congress) आज पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा निकाल रही है, लेकिन इंदौर (Indore) में पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टरों (tractors) के साथ निकलने वाली न्याय यात्रा को अनुमति नहीं दी है, लेकिन कांग्रेसी अड़े हुए हैं। पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved