img-fluid

देवास रोड पर पुलिस ग्रामीण बनकर खड़ी रही और तस्कर को आते ही पकड़ लिया

April 18, 2022

  • कल दोपहर में स्कूटी पर देवास से 2 लाख का गाँजा लेकर हरिफाटक पुल के समीप देने जा रहा था

उज्जैन। कल दोपहर में नागझिरी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर लाखों का गाँजा जूपिटर वाहन पर लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ग्रामीण वेश धरकर देवास रोड स्थित ग्राम धतरावदा के बीच खड़ी हो गई। दोपहर 3 बजे जैसे ही उक्त व्यक्ति वाहन पर आता दिखा, उसे रोक लिया और गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी विक्रमसिंह इवने ने बताया कि कल दोपहर में मुखबिर से खबर मिली थी कि देवास से एक युवक लाखों का गाँजा लेकर उज्जैन आ रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम को देवास रोड के ग्राम धतरावदा और करोंदिया के बीच ग्रामीण के वेश में खड़ा कर दिया। पुलिस टीम काफी देर तक इंतजार करती रही।


इसी दौरान देवास की ओर से एक जुपिटर वाहन आता दिखाई दिया जिस पर पुलिस टीम सतर्क हो गई और वाहन के वहाँ पहुँचते ही ग्रामीण वेश में बैठी पुलिस टीम ने वाहन को रुकवाया और उस पर सवार युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी के वाहन की डिक्की को खोला तो उसमें एक किलो 455 ग्राम गाँजा भरा मिला। आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया। थाने पर हुई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सागर पिता राधेश्याम मालवीय निवासी शास्त्री नगर बताया। उसने बताया कि उक्त गाँजा उसे हरिफाटक पुल के समीप एक व्यक्ति को देना था। पुलिस ने बताया कि जब्त गाँजे की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर 8 मामले दर्ज हैं तथा उससे पता लगाया जा रहा है कि वह उक्त गाँजा किसे देने जा रहा था। उल्लेखनीय है कि हरिफाटक पुल के नीचे कॉम्पलेक्स की तरफ नशे का कारोबार धड़ल्ले से चलता है और कई बार यहाँ से नशा बेचने वाले गिरफ्तार हो चुके हैं।

Share:

84 महादेव सहित 2300 साल पुरानी इमारतें हैं उज्जैन में

Mon Apr 18 , 2022
उज्जैन। हमारे शहर उज्जैनी का नाम प्रति कल्पा भी है, यह इसलिए रखा गया है कि हर युग में उज्जैनी का अस्तित्व रहा है। त्रेता युग से लेकर वर्तमान काल तक उज्जैन नगरी हमेशा इतिहास में दर्ज रही है। यहां इतिहास की धरोहर खूब है लेकिन इन्हें सहेजने वाले सरकार के विभाग उज्जैन पर ध्यान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved