भंवरकुआं चौराहे पर सिर्फ एक लेफ्ट टर्न का ही काम पूरा हो पाया
इंदौर। शहर (City) का सबसे बड़ा आकर्षक चौराहा बनाने के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) ने शुरुआत तो की थी और लेफ्ट टर्न (Left Turn) के लिए भंवरकुआं थाना (Bhanwarkuan Police Station) पूरी तरह हटा दिया गया, लेकिन लेफ्ट टर्न की अन्य बाधाएं अब भी कायम हैं। एक लेफ्ट टर्न पर गुमटीवालों को नोटिस (Notice) दिए गए थे, लेकिन उसके बाद से कार्रवाई ही ठप पड़ गई।
इंदौर विकास प्राधिकरण चौराहे (Indore Development Authority Square) पर फ्लायओवर (Flyover) बनाने की तैयारी में है। इसके चलते वहां कुछ दिनों पहले लाइनें शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया था, जो पूरा कर लिया गया है। वहीं लेफ्ट टर्न के लिए भंवरकुआं थाना और अन्य बाधाएं हटाकर काम शुरू करा दिया गया था। थाने वाले स्थान पर टंट्या मामा का प्रतिमा स्थल बनाया गया है, लेकिन सामने के छोर पर एक धर्मस्थल भी बाधक है, जिसके लिए विवि की जमीन पर नया धर्मस्थल बनाने का काम शुरू कराया गया है और धर्मस्थल की भी शिफ्टिंग शुरू की जाएगी। सबसे बड़ी बाधा भंवरकुआं चौराहे से टॉवर चौराहे की ओर मुडऩे वाले लेफ्ट टर्न की है, जहां सडक़ किनारे ही कई गुमटियां लगी हुई हैं, जिन्हें हटाने के लिए निगम ने पिछले दिनों नोटिस दिए थे, लेकिन दबाव- प्रभाव के चलते यह मामला उलझन में पड़ गया। अभी भी भंवरकुआं चौराहे का काम ठप पड़ा है। अफसरों का कहना है कि इसी सप्ताह मंदिर समिति के साथ बैठक होना है और उसके बाद वहां लगी गुमटियों को भी हटाने के लिए चर्चा कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
आज हटाएंगे बाधाएं… निरंजनपुर चौराहे का भी होगा विकास
आज निरंजनपुर चौराहे पर लेफ्ट टर्न में बाधक हिस्सों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी, साथ ही एक धर्मस्थल को भी शिफ्ट कराया जाएगा। इसके लिए दोपहर में रिमूवल अमले को मौके पर बुलाया गया है। वहां कल निगम अफसरों ने यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ दौरा किया था। उस दौरान लेफ्ट टर्न के कुछ हिस्से चौड़े किए जाने को लेकर सहमति बनी थी। लेफ्ट टर्न के समीप ही लगे दो हाईमास्ट भी शिफ्ट किए जाएंगे, ताकि वहां यातायात सुगम हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved