अमित कुईया
सीहोर। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने जिले के श्यामपुर थाने का दो दिन पहले औचक निरीक्षण किया था। उसके अगले दिन उसी थाने का प्रभारी अर्जुन जायसवाल और होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा को लोकायुक्त संगठन ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया। रिश्वत की यह राशि एक फरियादी से बोलेरो चोरी की रिपोर्ट लिखने के मामले में ली गई है। यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस संगठन की भोपाल इकाई ने भागीरथ जाटव की शिकायत पर की है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved