- ग्लास ब्रोकर गिरोह के खिलाफ नहीं सुनी थी समय पर फरियाद, अधिकारियों को भी नही दी थी घटना की जानकारी
भोपाल। बीती 24 जनवरी को शहर के श्यामला हिल्स और कोहेफिजा थाना क्षेत्र में आठ लग्जरी गाडिय़ों के कांच तोडऩे की हुई थीं। इस मामले में तत्काल कार्रवाई न करने और फरियादियों की शिकायत दर्ज करने के लेट लतीफी करने वाले श्यामला हिल्स के तत्कालीन थाना प्रभारी एलडी मिश्रा और कोहेफिजा के एसआई विनोद पांडे को निलंबित कर दिया गया था। दोनों पर अधिकारियों को समय पर घटना की जानकारी न देने के भी आरोप थे। घोर लापरवाही थाना श्यामला हिल्स थाने में ही बरती गई थी। इस पूरी घटना और कार्रवाई को महज एक ही सप्ताह बीता है। इसी बीच कल थाना श्यामला हिल्स को महीने भर की समीक्षा के आधार पर भोपाल का सबसे शानदार थाना बताया गया है। तर्क दिया जा रहा है कि फरियादियों को तत्काल रिस्पांड करने, मामलों का तत्काल निराकरण करने और थाने में उनके साथ हुए बर्ताव के आधार पर आम लोगों से मिले फीडबेक से श्यामला हिल्स भोपाल के सभी थानों में अव्वल रैंक पाने वाला थाना बना है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को अधिक जनोन्मुखी एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से थानों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए फ ीडबैक के माध्यम से थानों को रैंकिंग देने की व्यवस्था पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने लागू की है। जिसके लिए थाने आने वाले आगंतुकों से फ ीडबैक लिए जाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें उनसे थाने में उनके साथ हुए व्यवहार एवं उनकी समस्या की सुनवाई तथा संतुष्टि के संबंध में पूछा जाता है। इसी आधार पर थानों को रैंकिंग दी जाती है। उल्लेखनीय है कि जनवरी के दूसरे पक्ष में थाना श्यामला हिल्स प्रथम, थाना मंगलवारा द्वितीय तथा थाना चूनाभट्टी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है एवं रैंकिंग में अंतिम स्थान पर तीन थाने-थाना छोला मंदिर, थाना बजरिया एवं थाना अशोका गार्डन रहे। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले थानों के थाना प्रभारियों को नगद पुरुस्कार एक हजार, साढ़े सात सौ रुपए और पांच सौ रुपए की राशि से पुरुस्कृत किया गया है। इसके अलावा रैंकिंग में अंतिम स्थान पाने वाले थानो के जोनल उपायुक्तों को निर्देश दिये कि उनके अंतर्गत आने वाले थानो की कार्यप्रणाली की समीक्षा एवं परीक्षण कर थानो में सुधार कराने का प्रयास करें। यह व्यवस्था केंद्रीयकृत रूप से पुलिस आयुक्त नगरीय कार्यालय में लगातार जारी रहेगी। जिसमें पाक्षिक रूप से थानों को रैंकिंग दी जाएगी।