• img-fluid

    आयशर को पकड़ाने के बाद छोडऩे वाला थानेदार और सिपाही निलम्बित

  • January 08, 2023

    • बाहर लहसून.. अंदर जानवरों की तस्करी

    इन्दौर। हिंदूवादियों ने गोवंश से भरी एक आयशर को पकडक़र पुलिस को सौंपा। पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उसे छोड़ दिया। यही आयशर दोबारा हिंदूवादियों की पकड़ में आ गई और उन्होंने खूब हंगामा करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। तस्करों ने आयशर में गोवंशों को भरकर ऊपर से लहसून के कट्टे जमा दिए थे। दम घुटने से तीन गोवंश की मौत हो गई। जो बचे थे वे भी अधमरे हो गए।


    हिंदूवादियों ने एक वाहन को बडग़ोंदा क्षेत्र के डोंगरगांव के पास पकड़ा और चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करने के कहते हुए चले गए। हिंदूवादी पप्पू कोचले, तन्नू शर्मा, अभिषेक उदेनिया, शुभम ठाकुर का आरोप है कि पुलिस ने लेन-देन कर वाहन को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। इसके बाद उक्त वाहन को दोबारा मानपुर में हिंदूवादियों ने पकड़ा और लहसून के कट्टे उतरवाए तो कट्टों के अंदर गोवंश भरे हुए थे।

    दम घुटने से तीन गोवंश की तो आयशर में ही मौत हो गई थी। जो पांच गोवंश बचे वे भी अधमरे हो गए। गुस्साए हिंदूवादियों ने थाने का घेराव कर तस्कर सहित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद एसपी भगवत बिरदे ने संदिग्ध आचरण के चलते बडग़ोंदा थाने में पदस्थ थानेदार मुन्नालाल डोडिया और आरक्षक संदीप कास्डे को निलंबित कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों को निलबंन अवधि के दौरान सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

    Share:

    Covid-19: गली-कूचे में हो रहा अंतिम संस्कार, अगले 40 दिन में 200 करोड़ लोग करेंगे यात्रा

    Sun Jan 8 , 2023
    बीजिंग। चीन में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। यहां की आबादी का एक बड़ा हिस्सा संक्रमित हो चुका है। अस्पतालों में बेड और डॉक्टरों की भारी कमी है। चीन भले ही अपने यहां के आंकड़ों को छुपा रहा हो, लेकिन दुनिया वहां पर कोरोना का कोहराम देख रही है, लेकिन ताजा हालातों को देखकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved