• img-fluid

    महेश ठाकुर का खुलासा, पुलिस ने सलमान खान को पूरी रात पुलिस स्टेशन में ही बैठाए रखा था

  • April 01, 2024

    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) लगभग तीन दशकों से अपने फैंस को फिल्मों के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं। उनकी आज भी वैसी ही फैन फॉलोइंग (fan following)  है, जैसी 90 के दशक में हुआ करती थी, जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री की थी। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें हम साथ-साथ है शामिल है।

    इस फिल्म में आनंद बाबू का किरदार निभाने वाले एक्टर महेश ठाकुर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने उस दिन को याद किया, जब सलमान को पुलिस पकड़कर ले गई थी और उन्हें पूरी रात थाने में बैठा कर रखा था।

    साल 1999 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू और करिश्मा कपूर समेत कई कलाकारों ने साथ काम किया था। इस फिल्म की जोधपुर में शूटिंग के दौरान सलमान समेत फिल्म की स्टार कास्ट से जुड़े कुछ कलाकारों ने काले हिरण का शिकार किया था। यह घटना खूब सुर्खियों में रही थी।



    हम जोधपुर में शूट कर रहे थे
    महेश ठाकुर ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा कि “यह बहुत ही बुरा एक्सपीरियंस था। हम जोधपुर में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे तभी सेट पर कुछ पुलिस आई और सबको उठाकर पुलिस स्टेशन ले गई। इस पूरे मामले में ना तो मैं, ना ही मोहनीश बहल और ना ही करिश्मा कपूर इसमें शामिल थीं। हम तीनों ही इसमें शामिल नहीं थे। उनमें से सिर्फ पांच। हमने जो देखा और अनुभव किया, वो अच्छी बात नहीं थी।”

    सलमान भाई पुलिस के साथ रातभर वहां थे
    एक्टर ने आगे बताया कि “पुलिस सेट से सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम कोठारी, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को उठाकर ले गई थी। महिलाओं को जाने दिया गया, लेकिन मुझे लगता है कि सलमान भाई पुलिस के साथ रातभर वहां थे। उसके बाद उनके भाई अरबाज और सोहेल उन्हें छुड़ाने आए। अगले दिन सलमान वापस सेट पर आए और एक दम नॉर्मल तरीके से फिल्म की शूटिंग जारी रखी। वो कूल डूड हैं और वो ठीक थे। सैफ भी अगले दिन नॉर्मल थे।”

    Share:

    'उन्होंने कानून का इस्तेमाल ही नहीं किया', जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर बोले PM मोदी

    Mon Apr 1 , 2024
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर तीखा जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां स्वतंत्र तौर पर काम करती हैं। उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved