
ग्रेटर नोएडा । सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने को लेकर (To send Seema Haider to Pakistan) पुलिस (Police) को केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार है (Is waiting for the Central Government’s Order) ।
नोएडा पुलिस के अनुसार, सीमा हैदर के संबंध में अभी तक केंद्र सरकार से कोई विशेष आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही आदेश मिलेगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई सीमा हैदर का नाम उन लोगों की सूची में शामिल नहीं है, जिन्हें पाकिस्तान भेजा जाना है।
गौरतलब है कि सीमा हैदर मई 2023 में नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थीं। यहां आकर उन्होंने सचिन मीणा से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह भी किया और हाल ही में उनके एक बच्चे का जन्म भी हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के नागरिकों को वीजा छूट खत्म होने से सीमा हैदर के मामले पर भी सवाल उठने लगे हैं। लेकिन चूंकि सीमा वीजा के जरिए भारत नहीं आई थीं और उनका मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए वर्तमान आदेश का उन पर सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह ने भी पुष्टि की है कि यूपी एटीएस ने सीमा के मामले की गहन जांच की थी, जिसमें अब तक कोई आपत्तिजनक तथ्य सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार या पुलिस की ओर से सीमा को देश छोड़ने के संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है। इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया है कि सीमा हैदर को लेकर अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही केंद्र से कोई आदेश आएगा, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने भारत में पाकिस्तानी नागरिकों को दी जा रही सुविधाएं समाप्त कर दी हैं। इसके चलते भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved