• img-fluid

    पुलिस की जांच टीम तीन घंटे तक करती रही पड़ताल

  • April 19, 2024

    बोगस बिल के मामले में कई अधिकारियों के साथ-साथ लेखा अफसरों से समझा पूरा मामला

    इंदौर। बोगस (bogus) बिल के मामले में नगर निगम (Municipal council) अफसरों ने एमजी रोड थाने पर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कल पुलिस के जांच अफसरों (officers) की टीम लेखा शाखा पहुंची और तीन घंटे तक पूरे मामले को समझने का प्रयास किया, वहीं कई अधिकारियों से भी हस्ताक्षर और बिलों को लेकर चर्चा की गई।


    पांच फर्मों के खिलाफ निगम ड्रेनेज विभाग के कार्यपालन यंत्री सुनील गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने फर्मों के कर्ताधर्ताओं के घरों और कार्यालयों पर छापे मारे थे, लेकिन वे नहीं मिले। बोगस बिलों पर करीब दर्जन अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक कल निगम की लेखा शाखा में एमजी रोड थाने से जांच अधिकारियों की टीम अपर आयुक्त देवधर दरवई और कई अन्य अफसरों से चर्चा करने पहुंची और कर्मचारियों से उन्होंने बोगस बिलों के मामले को लेकर पूरा माजरा समझा और साथ ही कई अधिकारियों से चर्चा कर बिलों की प्रक्रिया के बारे में करीब तीन घंटे तक वहीं मौजूद रहकर तमाम जानकारियां लीं। इस पूरे मामले में निगमायुक्त शिवम वर्मा ने अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी है, जिसमें अपर आयुक्त लेखा देवधर दरवई, सहायक यंत्री आर.एस. देवड़ा, रमेशचंद्र शर्मा, अभिनय राय, आईटी सेल के आशीष तागड़े, सहायक लेखापाल रूपेश काले को शामिल किया गया है।

    Share:

    हरदा ब्लास्ट के बाद सील पटाखा गोदामों की फिर से जांच

    Fri Apr 19 , 2024
    दो कारोबारियों ने किया उल्लंघन, प्रशासन ने दर्ज करवाई एफआईआर, होटलों, बिल्डिंग, रेस्टोरेंट की भी चल रही है जांच इंदौर। हरदा (Harda) की पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में जो कुछ समय पूर्व जो भीषण विस्फोट (explosion) हुआ था, उसके बाद इंदौर सहित प्रदेशभर में बड़ा जांच अभियान (investigative campaign) चला और इंदौर में ही कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved