लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाज की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही आफत में पड़ गई. यहां पुलिस का सिपाही सिविल ड्रेस में अपनी बाइक से निकला था. तभी रास्ते में एक स्कूटी से उसकी बाइक की टक्कर हो गई. इस पर स्कूटी पर बैठे 3 तीन बदमाश भड़क गए. उन्होंने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी और सर्विस रिवॉल्वर छीन कर भाग निकले. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
घटना गाजीपुर थाना इलाके की है. यहां इंदिरानगर के कल्याण अपार्टमेंट में सोमवार की रात बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई. इस दौरान स्कूटी सवार तीन बदमाश भड़क गए और बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी. बाइक सवार पीड़ित गाजीपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार हैं. इस मारपीट के दौरान बदमाशों ने सिपाही की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और धमकाते हुए भाग निकले. पुलिस में मारपीट और लूट का मामला दर्ज किया गया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सादे कपड़ों में था. इस दौरान बदमाशों ने उस पर हमला करके बंदूक छीन ली. मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में इलाके के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके बाद स्कूटी का नंबर ट्रेस किया गया. अब पुलिस आरोपियों को खोज रही है.
घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि रात के वक्त सिपाही अपनी बाइक से निकला था. तभी उसकी बाइक स्कूटी से टकरा गई. इसको लेकर तीनों युवकों और सिपाही के बीच कहासुनी हुई थी. बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने सिपाही को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया और उसकी सर्विस रिवॉल्वर छीनकर भाग निकले. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved