img-fluid

चोरी करके इन्दौर भागकर आए दो चोरों को पुलिस ने पकड़ा और तीसरे के बारे में पूछा तो वे बोले

January 12, 2025

  • राज का पर्दाफाश… माल के बंटवारे के दौरान हुई थी हत्या

इन्दौर। जिले के ग्रामीण इलाके में हुई एक हत्या का राज उस समय खुला जब दो चोर पकड़ाए और पुलिस ने उनसे उनके तीसरे साथी के बारे में पूछा, तब उन्होंने कहा कि माल के बटवारे के दौरान हुए विवाद में उसे तो मारकर पहाड़ी से फेंक दिया। हत्या का राज खुलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जहां उसे फेंका था वहां से शव को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि जिसकी हत्या हुई वह नाबालिग है।

सांवेर पुलिस ने बताया कि अशोक नगर के पास मूंगावली में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोरी करने वाले तीन आरोपी थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में इंदौर आई। यहां पता चला कि एक आरोपी 60 फीट रोड पर दुकान चलाता है। पुलिस उस तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में उसके दूसरे साथी के बारे में भी पता चला और उसे भी गिरफ्तार कर लिया। अभी तक पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने अपने नाम दुर्गेश और राहुल बताए, वहीं पुलिस ने चोरी के माल के बारे मेें पूछताछ की तो दुर्गेश और राहुल ने पुलिस को जो बताया वह सुनकर पुलिस चौंक गई। दोनों ने बताया कि चोरी में उनका एक अन्य साथी 15 वर्षीय अभिषेक भी उनके साथ शामिल था।


चोरी करने के बाद तीनों इंदौर भागकर आए। धरमपुरी के पास पहाड़ी पर माल के बंटवारे को लेकर अभिषेक से दुर्गेश और राहुल का विवाद हुआ तो दोनों ने मिलकर अभिषेक को मारकर पहाड़ी से फेंक दिया। चोरी और हत्या के इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस की टीम ने वारदात स्थल जाकर अभिषेक का शव बरामद कर लिया। हत्या के इस मामले की आगे कि जांच और चालान पेश करने की तैयारी अब सांवेर पुलिस करेगी।

चोरी करने वाले तीन से अधिक
अभी तक पूछताछ में चोरी में राहुल, दुर्गेश और अभिषेक के नाम सामने आए है। राहुल और दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने अभिषेक की हत्या कर दी, पुलिस को शंका है कि चोरी के मामले में आरोपियों की शंका तीन से अधिक हो सकती है। आगे की पूछताछ में पूरे मामले का पुलिस खुलासा करेंगी।

पटरी पर मिली लाश की पहचान हुई, तनाव में आत्महत्या की…
बाणगंगा क्षेत्र में रेलवे पटरी पर मिली लाश की पहचान हो गई है। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर ने बताया कि परसों एमआर-10 क्षेत्र में रेलवे पटरी पर एक युवक का शव मिला था। उसकी पहचान 22 वर्षीय सूर्या पिता महेश लोधी निवासी लवकुश आवास विहार के रूप में हुई है। सूर्या प्रेस्टिज कॉलेज से इंजीनियरिंग की फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। परिजन का कहना है कि शेयर मार्केट की कोई कंपनी वाले उस पर पैसों की मांग कर दबाव बना रहे थे। संभवत: इसी से आहत होकर सूर्या ने आत्महत्या की होगी।

Share:

America: 20 जनवरी को होगी डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी, भारत की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर होंगे शामिल

Sun Jan 12 , 2025
नई दिल्ली. विदेश मंत्री (Foreign Minister) डॉ. एस जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) में भारत (India) का प्रतिनिधित्व करेंगे. जो संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान विदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved