img-fluid

RCB में रहे चुके खिलाड़ी ने लगाया दिल्‍ली पुलिस पर लगा पीटने का आरोप, जानिए पूरा मामला

January 29, 2022

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्‍सा रह चुके भारतीय खिलाड़ी (Indian players) के साथ दिल्‍ली पुलिस (Delhi police) की मारपीट का मामला सामने आया है, हालांकि क्रिकेट मैच (cricket match) के दौरान खिलाड़ियों के साथ दुर्व्‍यहार होना या फिर चोटिल होना कोई नई बात नहीं है, चोट लगती रहती है, लेकिन अगर मैच के दौरान किसी से लड़ाई या हाथापाई (mayhem) हो जाए तो इस बात का मलाल जिदंगीभर रहता है कि उस दौरान उसे व्‍यक्ति ने हमारे साथ दुर्व्‍यहार किया था। ऐसी ही घटना एक प्‍लेयर के साथ घटी है।
दिल्ली में एक नेशनल और आईपीएल (IPL) क्रिकेटर के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया। उस अधिकारी ने क्रिकेटर के चेहरे पर एक मुक्का भी मारा, जिससे आंख फूटने से बच गई। यह दावा खुद क्रिकेटर विकास टोकस ने किया है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस हेडक्वार्टर में शिकायत भी की है, हालांकि अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।



बता दें कि विकास टोकस ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह शिकायत भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज के खिलाफ की है। शिकायत में विकास ने कहा है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट भी की। इसमें उनकी आंख के नीचे गंभीर चोट आई है, यहां तक कि आंख की रोशनी जाते-जाते बच गई है। मीडिया खबरों के अनुसार विकास ने पुलिस हेडक्वार्टर को शिकायती मेल किया, जिसमें कहा कि ‘यह मेल में उस मामले की शिकायत को लेकर कर रहा हूं, जो मेरे साथ 26 जनवरी 2022 को हुआ है. मैं एक नेशनल लेवल और आईपीएल क्रिकेटर हूं। उस विशेष दिन मेरे साथ पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया, जो निंदनीय है।अउस दिन एक अधिकारी ने मुझे मुक्का भी मारा था, जिसमें किस्मत से मेरी आंख की रोशनी जाते-जाते बच गई। आईपीएल प्लेयर ने शिकायती मेल के साथ पुलिस को अपना फोटो भी सेंड किया। विकास ने मेल में कहा, ‘मैं निवेदन करता हूं कि इस मामले को जल्द से जल्द देखें, क्योंकि इस घटना के बाद से मैं काफी तरह की मानसिक परेशानियों से गुजर रहा हूं।

वहीं डीसीपी साउथ वेस्‍ट गौरव शर्मा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्‍होंने कहा कि विकास को चेकिंग के लिए रोका गया था। इसके बाद उन्‍होंने यह कहकर गलत व्‍यवहार करना शुरू कर दिया कि एक कॉन्स्टेबल की कैसे नेशनल स्‍तर के क्रिकेटर को रोकने की हिम्‍मत हुई। इसके बाद उन्‍हें पुलिस स्‍टेशन लाया गया, जहां विकास और उनके ससुर ने लिखित में माफीनामा दिया। जिसके बाद उन्‍हें छोड़ दिया गया और अब वो गलत आरोप लगा रहे हैं। डीसीपी ने बताया कि विकास की आंख के नीचे चोट पुलिस स्‍टेशन लाते समय लगी थी।

Share:

राष्ट्रपति बाइडन ने दी रूस को जवाबी हमले की चेतावनी, 27 रूसी राजनयिकों को अमेरिका से निकाला

Sat Jan 29 , 2022
वाशिंगटन। रूस की यूक्रेन के संबंध में नाटो देशों को दी गई शर्तें ठुकराने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात करके उनके देश की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बाइडन ने कहा, यदि यूक्रेन पर रूस ने हमला किया तो अमेरिका इसका जवाब देने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved