• img-fluid

    जर्जर भवन में संचालित हो रही क्लास का प्लास्टर गिरा

  • July 28, 2022

    • आधा दर्जन छात्र हुए घायल,बड़ा हादसा टला

    कटनी। गुणवत्ताहीन हो रहे कार्यों का खमियाजा आम नागरिकों को भुतना पड़ रहा है।बीते दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए जिसमे जनहानि भी हुई है।ऐसा ही मामला कटनी जिले की बहोरीबंद विकासखंड में बुधवार को देखने मिला है।जहा एक कक्षा की छत का प्लास्टर कक्षा में बैठे विद्यार्थियों के ऊपर गिर गया जिससे बच्चे बाल–बाल बच गए और बडा हादसा होते होते टल गया।मामला बहोरीबंद शिक्षा विकासखंड की ग्राम पंचायत खम्हरिया के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का है,जहां छत की प्लास्टर गिर जाने से करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।मिली जानकारी अनुसार कक्षा आठवीं के विद्यार्थी रोजाना की तरह अपनी कक्षा में बैठकर अध्ययन कार्य कर रहें थे।उस वक्त कक्षा में करीब 15 बच्चे बैठे हुए थे।तभी सुबह करीब 11बजे जर्जर हो चुके भवन के छत का प्लास्टर बच्चो के ऊपर भरभरा के गिर गया ।जिसमें बच्चे बाल–बाल बच गए।इस घटना में छप्पर की चपेट में आने से कुछ बच्चो को चोटे आई है जिनका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया। इसके बाद सभी घायल बच्चो को शिक्षा विभाग द्वारा निजी वाहन की मदद से बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया। वही कुछ विद्यार्थियों को मामूली चोटे आई है।

    कक्षा में नही था कोई भी शिक्षक
    घायल बच्चो ने बताया की रोजाना की तरह स्कूल में आ गए थे और अपनी कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। कक्षा में कोई सर मैडम नही थी। अचानक से छत गिर गई जिससे कक्षा में हड़कंप मच गया।बच्चो के बताए अनुसार शिक्षा विभाग की बड़ी लापतावाही सामने आ रही है।जहां रोजाना बच्चे अध्ययन हेतु विद्यालय पहुंच रहे है और कक्षा में शिक्षक ही नही पहुंच रहे है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की बच्चो का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है। बच्चे सुबह से ही बिना शिक्षक के कक्षा में बैठे थे और घटना घट गई। वही बताया की अस्पताल भी कोई शिक्षक साथ नही पहुंचा। बच्चे माता पिता के साथ अस्पताल पहुंचे और उपचार करा रहे है।


    जर्जर भवनों की हो जांच
    गौरतलब है की बरसात का समय आते ही भवनों के ढहने, छत गिरने तो कहीं कक्षाओं में पानी भर जाने की खबरे आती रहती है। इसी स्थिति में स्कूल शिक्षा विभाग को पूर्व में ही जर्जर हो चुके विद्यालयों के भवनों को चिन्हित कर उनकी बरसात से पूर्व मरम्मतीकरण और सम्पूर्ण रखरखाव करा लेना चाहिए।जिससे कोई बड़ी अनहोनी होने से बचा जा सकें और विद्यार्थियो के सर में मंडरा रहे खतरे को टाला जा सकें।

    सभी छात्र कक्षा 8 वी के है, प्लास्टर गिरने से 6 बच्चो को चोटे आई है जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया है। विद्यालय को रिछारिया टोला में बने नवीन भवन में स्थानांतरित किया गया है।
    अशोक कुमार झारिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बहोरीबंद

    Share:

    कावड़ यात्रा का किया स्वागत

    Thu Jul 28 , 2022
    महिदपुर। महिदपुर तहसील के ग्राम रसूलपुरा से एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के तत्वावधान में भव्य कावड़ यात्रा रसूलपुरा से महिदपुर के प्रमुख मार्गों से होकर धनवंतरि महादेव बैजनाथ पहुंची। कावड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। दिन भर बारिश होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved