• img-fluid

    उड़ान भरते ही विमान के इंजन में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से बचाई 402 लोगों की जान

  • June 09, 2024


    टोरंटो. कनाडा (Canada) की राजधानी टोरंटो से पेरिस (Toronto to Paris) जा रही एक फ्लाइट (Flight) में आग (fire) लग गई। यह आग रनवे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद लगी। आग लगने की जानकारी होते ही पायलट (pilot) ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान (plane) को नीचे उतार लिया। इस तरह विमान में सवार 402 लोगों की जान बच गई। विमान में आग लगने की घटना बुधवार (05 जून) देर रात की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है।


    विमान के दाहिने इंजन में लगी आग
    वीडियो में दिख रहा है कि विमान जैसे ही टेकऑफ करता है, वैसे ही उसमें आग लग जाती है। यह आग विमान के दाहिने इंजन में लगती है। इसके कारण रात के अंधेरे में विमान से चिंगारी निकलते लगती है, जैसे ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को यह आग दिखाई दी तुरंत ही पायलट को सूचना दी गई।

    पायलट ने सही समय पर दिखाई सूझबूझ
    पायलट ने फौरन ‘पैन-पैन’ चिल्लाते हुए इमरजेंसी की घोषणा की और एटीसी से रनवे को तुरंत ही खाली करने की मांग की। हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान को नीचे उतार लिया गया। इसके बाद एयरपोर्ट के क्रू मेंबर्स ने विमान में लगी आग को बुझाया और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

    389 यात्री और 13 क्रू मेंबर थे सवार
    एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एयर कनाडा 777 वाइड-बॉडी विमान में बुधवार रात 12:17 बजे (टोरंटो के समय के अनुसार) आग लगी थी। रात को 12:39 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान के पायलट को यह जानकार दी। इस विमान में 389 यात्री और 13 क्रू मेंबर समेत 402 लोग सवार थे।

    वायरल हुआ वीडियो
    इस पूरे घटनाक्रम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यूजर क्रिस हैडफील्ड ने कहा कि पायलट और एटीसी की सतर्कता के चलते सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली गई है। हैडफील्ड ने ‘यू कैन सी एटीसी’ नाम से यूट्यूब का वीडियो शेयर की है। इसमें साफ दिख रहा है कि विमान के टेकऑफ करते ही उसके दाहिने इंजन में आग लग गाती है. विमान करीब 1000 फीट की ऊंचाई पर था।

    Share:

    भारत में पॉपुलर हो रहे हैं फोल्डेबल स्मार्टफोन, OnePlus दे रहा आकर्षक ऑफर

    Sun Jun 9 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) में फोल्डेबल स्मार्टफोन (Folding Smartphones) पॉपुलर (Popular) हो रहे हैं. हाल में ही Vivo ने देश में अपना पहला फोल्डिंग फोन (Folding Smartphones) X Fold3 Pro लॉन्च किया है. OnePlus का भी फोल्डेबल फोन मार्केट में उपलब्ध है. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में OnePlus Open को लॉन्च किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved