भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना (Chief Minister’s Pilgrim-Darshan Scheme) में रविवार को भोपाल के राजाभोज विमानतल (Rajabhoj Airport) भोपाल से प्रदेश के 32 बुजुर्ग, इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) से प्रयागराज की यात्रा के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ-यात्रा पर जा रहे 24 पुरूष और 8 महिला यात्रियों का सम्मान करने और उन्हें शुभकामनाएं देने विमानतल पर पहुंचेंगे। साथ ही प्रयागराज जाने वाले विमान को हरी झंडी भी दिखायेंगे। बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर श्रवण कुमार की भूमिका निभाई थी। तीर्थ दर्शन योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्णय से मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को अब हवाई जहाज से यात्रा करा रहा है।
विमान से तीर्थ दर्शन करने वाले यात्री यात्रा से पहले जरूरी बातों का ध्यान रखें। वह अपने साथ अधिकतम 15 किग्राम का एक चेक इन बैग और 7 किग्रा का एक हैंड बेग ही ले जा सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर एक सहायकता केंद्र भी स्थापित किया गया है। यात्री सोमवार को प्रयागराज में दर्शन कर वापस भोपाल एयरपोर्ट लौटेंगे। हवाई जहाज से यात्रा का समय भी कम हो गया है।
वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के बुजुर्गों को सहज उपलब्ध कराने के लिये मई से जुलाई माह तक की कार्य-योजना बनाई है। इसका शुभारंभ 21 र्म को भोपाल से प्रयागराज के लिए होगा। इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
वहीं, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved