• img-fluid

    1 घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमान, लेकिन उतर नहीं पा रहा था

  • March 24, 2023

    • इंडिगो की प्रैक्टिस से आम लोगों में बना गहमागहमी का माहौल

    इंदौर (Indore)। शहर के आसमान पर कल रात एक विमान (plane) करीब एक घंटे तक चक्कर लगाता रहा। लैंडिंग (landing) के लिए विमान कई बार रनवे के नजदीक तक पहुंचा, लेकिन उतरने के बजाए दोबारा उडक़र फिर चक्कर लगाने लगा। यह देख लोगों में गहमागहमी का माहौल बन गया, लेकिन यह कोई खराबी या परेशानी नहीं, बल्कि इंडिगो एयर लाइंस द्वारा अपने विमान की प्रैक्टिस (flying practice) का दृश्य था।

    रात को 11 से 12 बजे के बीच इंडिगो एयर लाइंस का विमान पूरे शहर पर चक्कर लगा रहा था। विमान शहर के उन हिस्सों के ऊपर से भी गुजरा, जहां से आमतौर पर विमान नहीं गुजरते हैं। इसे देख लोग अचरज में थे, वहीं एयरपोर्ट से लगे क्षेत्र के लोग इस विमान को बार-बार उतरने का प्रयास करते देखकर हैरान थे।


    एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि ना तो विमान में कोई परेशानी थी, ना ही रनवे या एयरपोर्ट पर। यह इंडिगो का एक रूटीन चेक था, जो विमानों के इंजन की जांच के लिए किया जाता है। इसमें विमान के आने के बाद उसके सभी यात्रियों को उतारने के बाद विमान की टेस्टिंग की जाती है, जिसमें विमान को उतारा नहीं जाता, बल्कि उसे रनवे के नजदीक तक लाकर वापस उड़ाया जाता है। यह विमान की दक्षता जांचने की प्रैक्टिस होती है, जो इंदौर में बहुत कम, लेकिन बड़े एयरपोर्ट पर लगातार चलती रहती है। इंडिगो ने इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से अनुमति भी ली थी।

    Share:

    लैंटर्न से निगम ने हटाया यूनिपोल का कुछ हिस्सा इंद्रप्रस्थ टावर के फुटपाथ पर फिर नया लगा

    Fri Mar 24 , 2023
    फुटपाथों पर लगाए जा रहे यूनिपोल को लेकर निगम अफसरों को हो रही हैं शिकायतें इंदौर (Indore)। फुटपाथों (sidewalks) पर लगाए जा रहे यूनिपोल (Unipol) को लेकर अब मामला गर्माने लगा है। आज सुबह निगम की टीम (corporate team) ने लैंटर्न चौराहे पर लगाए गए यूनिपोल के फुटपाथ के आसपास के हिस्सों को हटाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved