img-fluid

यूक्रेन से भारतीयों की वापसी में 208 लोगों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा

March 03, 2022

गाजियाबाद। यूक्रेन ( Ukraine) से 208 भारतीय (Indians) नागरिकों को लेकर तीसरा भारतीय वायु सेना का C-17 विमान, पोलैंड के रेज़ज़ो से दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा है. दरअसल, रूसी हमलों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वतन वापस लाने में भारत सरकार की ओर से पुरजोर कोशिश (Operation Ganga) जारी है। इसे और रफ्तार देते हुए बुधवार सुबह 4 बजे हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force, IAF) का IAF C-17 विमान रोमानिया के लिए रवाना किया गया था जो गुरुवार तड़के 200 भारतीय नागरिकों को लेकर वापस लौट आया है।

राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने यूक्रेन से अपने देश लौटे नागरिकों का स्वागत किया। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए केंद्र द्वारा शुरू किए गए आपरेशन गंगा के तहत अब तक कुल 17 हजार नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। वायुसेना के C-17 एयरक्राफ्ट में एक साथ 300 से 400 लोगों को लाया जा सकता है। पिछले साल अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुए हालात में वहां से भारतीय नागरिकों के अलावा अफगानी हिंदुओं और सिखों को भारत लाने के लिए भी वायुसेना ने विशेष अभियान चलाया था। इसमें भी वायुसेना ने अपने C-17 विमानों को लगाया था।



उल्‍लेखनीय है कि 26 फरवरी को भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों के सुरक्षित देश वापसी के लिए ‘आपरेशन गंगा मिशन’ की घोषणा की। 27 फरवरी को विदेश मंत्रालय ने ‘आपरेशन गंगा’ के लिए विशेष रूप से नया ट्विटर हैंडल बनाया। ट्विटर हैंडल अकाउंट को माइक्रोब्लागिंग साइट द्वारा पहले ही सत्यापित किया जा चुका है।

भारत सरकार द्वारा चलाए गए आपरेशन गंगा के तहत 8 मार्च तक 46 उड़ानें निर्धारित की गई हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नियोजित उड़ानों में से 29 बुखारेस्ट से, 10 बुडापेस्ट से, छह रेजजो से और एक कोसिसे से है। अब तक एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस की 9 विशेष उड़ानें 2,012 से अधिक भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस ला चुकी हैं।

 

Share:

रेलवे ने किया अब तक 264 ट्रेनों को रद्द, यात्रा के पहले जांच लें स्‍थ‍िति

Thu Mar 3 , 2022
नई दिल्‍ली । भारत (India) में रेलवे ( Railway) आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. ऐसे में लाखों की संख्या में लोग ट्रेन (Train) की मदद से अपने गंतव्य स्थान (Destination) पर पहुंचते हैं. लोग कहीं भी जाने का प्लान महीनों पहले ही बना लेते हैं ताकि सही समय पर रिजर्वेशन (Indian Reservation) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved