• img-fluid

    गायों की रक्षा की योजना कागजों में क्रूरता से रोजाना तोड़ रहीं दम

  • December 14, 2021

    • पाटन वायपास में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया, एक दर्जन से अधिक मृत

    जबलपुर। गायों व मवेशियों की सुरक्षा को लेकर शासन कागजों में योजना तैयार कर रहा है और यहा रोजाना ही क्रूरता के कारण मवेशियों की मौत हो रहीं है। ऐसा ही एक मामला पाटन वायपास में देखने को मिला, जहां एक ट्रक में ठंूस-ठूंस कर भरे गये मवेशियों को हिन्दूवादी संगठनों ने पकड़ा। जिनमें से अधिकांश मवेशी अचेत मिले तो एक दर्जन करीब गाय-बछड़ों ने दम तोड़ दिया। हिन्दूवादी संगठनों ने उक्त मामले को लेकर जमकर आक्रोश जताया, उनका आरोप था कि सूचना के बाद भी पुलिस घंटो देर से पहुंची।प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच-26 एच-2613 मेें बड़ी तादाद में मवेशियों को भरकर कहीं ले जाया जा रहा था। ट्रक सुबह पाटन वायपास में खड़ा था, जिसमें ठूंस-ठूंस कर भरे गये मवेशियों पर किसी राहगीर की नजर पड़ गई।


    जिसके बाद मामले की सूचना हिन्दूवादी संगठनों तक पहुंच गई और देखते ही देखते हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी व बड़ी तादाद में आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गये। जिसके बाद ट्रक से मवेशियों को बाहर निकालने का क्रम शुरु हुआ। जिसमें अधिकांश मवेशी अचेत हालत में मिले और उनमें से करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी थी। वहीं मौके से चालक फरार बताया जा रहा है।

    कटने के लिये ले जाये जा रहे थे मवेशी
    हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि शहर से रोजाना ही मवेशियों को बड़ी तादाद में कटने के लिये दूसरे राज्यों में ले जाया जाता है, लेकिन सूचना के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती। अभी हाल ही में छिंदवाड़ा में भी पशुओं से भरे वाहन की जानकारी देने का एक वीडियों तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें थाना प्रभारी किसी प्रकार की कार्रवाई न करने के निर्देश अधीनस्थों को दे रहे थे।

    क्रूरता जारी
    उल्लेखनीय है कि मवेशियों पर क्रूरता बरतने व उनकी समुचित व्यवस्था न होने को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। जिसमें पिछले एक वर्ष से शासन की ओर से उपयुक्त योजना बनाये जाने की जानकारी न्यायालय के समक्ष पेश की गई, लेकिन अभी तक उसे जमीनी हकीकत में नहीं ढाला गया है, यहीं कारण है कि मवेशियों के साथ क्रूरता बदस्तूर जारी है।

    एक ट्रक में मवेशियों को ले जाया जा रहा था, जो कि खराब होने पर वायपास पर खड़ा पाया गया है। कुछ मवेशियों की मौत हो गई, अन्य मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रहीं है। चालक मौके से फरार है।
    रीना पांडे शर्मा, टीआई माढ़ोताल

    Share:

    महाकाली व साईं मंदिर में चोरी... मंदिरों में चोरी से भड़का आक्रोश

    Tue Dec 14 , 2021
    जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत पूर्वी करिया पाथर स्थित महाकाली मंदिर व साईं मंदिर में अज्ञात चोरों ने दानपेटियों को तोड़कर चढ़ावे के जेवर व नगदी पार कर दी। मंदिर में चोरी होने की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीयजनों को लगी तो मौके पर एकत्रित हो गये और जमकर आक्रोश व्यक्त किया। क्षेत्रीयजनों ने थाने पहुंचकर मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved