लॉस एंजिलिस. अमेरिकी वाइल्ड वेस्ट (US Wild West) के दिनों में कुख्यात डाकू बिली द किड (Billy The Kid) को मारने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिस्तौल को 6.03 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 44,31,85,704 रुपये) में नीलाम किया गया. यह अभी तक नीलाम की गई बंदूकों में सबसे अधिक कीमत है.
नीलामी घर बोनहम्स ने इस संबंध में कहा है कि इस सिंगल एक्शन रिवॉल्वर के मालिक शेरिफ पैट गैरेट थे. इस ऐतिहासिक रिवॉल्वर की नीलामी 2 से 4 मिलियल डॉलर यानी करीब 22.04 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान था. शुक्रवार को इसके लिए फोन पर, ऑनलाइन और कमरे में लोगों ने बोली लगाई.
नीलामी घर ने कहा है कि यह वाइल्ड वेस्ट की सबसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध कहानियों में से एक के अवशेष के रूप में है.’ उसका कहना है कि यह बंदूक बेहद अच्छी स्थिति में है और इसकी पकड़ अब भी अच्छी तरह की है.
गैरेट ने 0.44 कैलिबर गन का इस्तेमाल बिली द किड को मारने के लिए किया था. उसका पैदाइशी नाम हेनरी मैककार्टी था. बाद में उसने अपना नाम विलियम बोनी भी रखा था. शेरिफ ने उसे 14 जुलाई, 1881 में सीने में गोली मारी थी. वह 21 साल की उम्र में मर गया था.
बोनहम्स के अनुसार इससे पहले सबसे अधिक कीमत में 2002 में बंदूक को नीलाम किया गया था. यह बंदूक क्रिस्टी ने खरीदी थी. इस फ्लिंटलॉक सैडल पिस्टल को रिवॉल्यूशनरी वॉर के दौरान जॉर्ज वाशिंगटन ने अपने पास रखा था. इसे 2002 में 14.55 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था. ये बंदूकें उनके मित्र और सहयोगी मार्क्विस डी लाफायेट ने उन्हें गिफ्ट दी थीं.
शुक्रवार को ही नीलामी में एक व्हिटनी डबल-बैरल हैमर शॉटगन भी बेची गई थी, जिसे बिली द किड डाकू ने एक शेरिफ डिप्टी से छीना था और अप्रैल 1881 में जेल से भागते समय उसे मार उसी से मारा था. शुक्रवार को इस बंदूक को 9.80 डॉलर यानी 7.20 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved