img-fluid

पाइप लाइन उखाड़ेंगे, अब खुला रहेगा चंद्रभागा नाला

  • April 22, 2025

    बारिश में हर बार भरता है पूरे क्षेत्र में खूब पानी, कलालकुई मस्जिद तक सडक़ दो हिस्सों में पूरी करेगा निगम, सवा करोड़ की राशि बिजली व्यवस्था पर होगी खर्च

    इंदौर। नगर निगम (Municipal council) ने पहले चंद्रभागा (Chandrabhaga) नाले (drains) में पाइप लाइन (pipeline) डाली थी, मगर उससे भी समस्या हल नहीं हुई और हर साल बारिश (Rain) में पूरे क्षेत्र में पानी भर जाता है, जिसके चलते अब पाइप लाइन उखाडक़र फिर से नाला खुला ही रखा जाएगा और इसे गहरा कर कॉन्क्रीट की चैनल भी बनाएंगे, ताकि पानी भरने की समस्या का समाधान हो सके। वहीं चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद के बीच की सडक़ का निर्माण भी दो हिस्सों में किया जाएगा और बिजली के खम्भे और ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए भी सवा करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। प्रभारी महापौर और जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने कल क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला के साथ यहां का दौरा भी किया।


    नगर निगम द्वारा अदोसंरचना विकास कार्य के तहत कराए जा रहे कामों में चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद और सुनकर धर्मशाला से रावजीबाजार थाने तक बन रही सडक़ का अवलोकन कार्यवाहक महापौर राठौर और विधायक शुक्ला ने किया। श्री राठौर के मुताबिक 10.26 करोड़ रुपए की लागत से इस सडक़ का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लम्बाई 270 मीटर और चौड़ाई 18 मीटर रहेगी। इसी तरह सुनकर धर्मशाला से रावजी बाजार चौराहा तक बन रही 100 फीट चौड़ी सडक़ का निर्माण भी किया गया है और इस पर मौजूद विद्युत खम्भे और ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए भी सवा करोड़ के टेंडर जारी कर दिए हैं। श्री राठौर ने यह भी बताया कि यहां पर एक सबसे बड़ी समस्या नाले की भी थी, जिसमें पहले पाइप लाइन डाली गई थी। मगर पानी का दबाव इतना अधिक रहता है, खासकर बारिश में कि पूरे क्षेत्र में जबरदस्त पानी भर जाता है। लोगों के घरों, मकानों, दुकानों में पानी घुस जाता है, जिसके चलते अब तय किया कि पाइप लाइन को उखाडक़र नाले को ओपन यानी खुला ही रखा जाएगा और दोनों तरफ स्टार्म वॉटर लाइन भी डाली जाएगी। नाले को गहरा भी करेंगे, ताकि जल जमाव की समस्या का निराकरण हो सके। इसके साथ ही कल निगम ने 60 फीट रोड से भी अतिक्रमण हटाया। निगमायुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक फुटपाथ और सडक़ किनारे किए गए इन अतिक्रमणों को हटाकर यातायात को सुगम करने का काम किया गया। 200 से अधिक दुकानों, मकानों के अतिक्रमणों को निगम के 5 रिमूव्हल टीमों और उतनी ही जेसीबी मशीनों से हटाया गया। वहीं चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद निरीक्षण के वक्त क्षेत्रीय पार्षद के अलावा अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, कार्यपालन यंत्री सहित अन्य मौजूद रहे। श्री राठौर का कहना है कि लगातार अदोसंरचना के विकास कार्य पूरे किए जा रहे हैं और इनमें आने वाली बाधाओं को भी क्षेत्रीय विधायक, पार्षदों के साथ चर्चा कर दूर किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को बेहतर यातायात के साथ अन्य सुविधाएं मिल सकें और इन सडक़ों के निर्माण से कनेक्टीविटी भी बढ़ेगी। अभी नगर निगम मास्टर प्लान की 23 सडक़ों का निर्माण भी करवा रहा है। हालांकि इनमें से अभी पहले चरण में 5 सडक़ों पर ही काम शुरू कराया गया है, क्योंकि सभी जगह अतिक्रमण से लेकर निर्माणों की बाधाएं मौजूद हैं और मध्य क्षेत्र में सडक़ चौड़ीकरण या नवीनीकरण के चलते मकानों, दुकानों को बड़े पैमाने पर तोडऩा पड़ता है, जिसका विरोध रहवासियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी किया जाता है। चूंकि नगर निगम नकद मुआवजा किसी को देता नहीं है सिर्फ टीडीआर सर्टिफिकेट का लाभ ही उसके द्वारा दिया जा रहा है।

    Share:

    उल्टा पड़ा गया दांव: जिसकी शिकायत पर जीतू पटवारी ने भरे मंच से टीआई को धमकाया, वही निकला हत्या का आरोपी

    Tue Apr 22 , 2025
    टीकमगढ़। अकसर किसी पीड़ित की फरियाद पर नेता बिना पड़ताल किए ही सीधे अधिकारी को फोन लगाकर हड़का देते हैं, लोग भी उनके यह अंदाज देख तालियां बजा देते हैं, परंतु टीकमगढ़ (Tikamgarh) में कांग्रेस (Congress) प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के सामने हुआ ऐसा वाक्या अब उल्टा पड़ गया है। दरअसल जिसे पीड़ित मानकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved