• img-fluid

    सडक़ के बीच आ रहे खम्भे, बंगाली ओवरब्रिज का काम रुकवाया

  • June 12, 2021

    • सांसद-विधायर्व सभापति भी क से लेकर पूनाराज… धरना देंगे… लोक निर्माण विभाग बदले त्रुटिपूर्ण डिजाइन

    इंदौर।ओवरब्रिजों का निर्माण (Construction) इंदौर (Indore) में ज्यादातर विवादित ही रहा है, जिसके चलते निर्माण (Construction) पूरा होने में लम्बा समय लगता रहा है। बंगाली (Bengali) ओवरब्रिज में पहले तो सिंधियाजी की प्रतिमा बाधा थी, जिसे 4-5 दिन पहले शिफ्ट किया गया, मगर अब सडक़ के बीच खम्भे आ रहे हैं, जिसके चलते 100 फीट का इस्पान 50-60 फीट का ही रह गया। सांसद, विधायक के साथ पूर्व सभापति अजयसिंह नरुका ने भी इसका विरोध किया और आज काम भी बंद करवा दिया।
    पहले तो सालभर से ओवरब्रिज का निर्माण प्रतिमा शिफ्टिंग न हो पाने के कारण रुका रहा और जैसे-तैसे प्रतिमा शिफ्ट की गई तो अब सडक़ के बीच खम्भों के आने से तकनीकी परेशानी आ रही है, जिसके चलते ब्रिज के इस्पान, यानी उसकी चौड़ाई कम हो रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है। सांसद, विधायक से लेकर तमाम विशेषज्ञ इसे तकनीकी त्रुटि मान रहे हैं। सभी का कहना है कि निर्माण से पहले इस त्रुटि को दूर किया जाना चाहिए, अन्यथा भविष्य में यातायात जाम से लेकर दुर्घटनाएं बढ़ेंगी। इससे ब्रिज निर्माण की लागत 5-6 करोड़ रुपए अवश्य बढ़ेगी, मगर आने वाले समय में उसका कई गुना अधिक फायदा मिलेगा। निगम के पूर्व सभापति अजयसिंह नरुका ने भी इस्पान की चौड़ाई घटाने का तीखा विरोध किया है और उन्होंने आज काम भी बंद करवा दिया और कहा कि जरूरत पड़ी तो वे इसको लेकर धरना आंदोलन भी शुरू करेंगे। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनने को ही तैयार नहीं हैं। इस तकनीकी त्रुटि को दूर किए बिना ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। जिस तरह की गलती बाणगंगा या अन्य ओवरब्रिज पर हुई है उसे बंगाली चौराहा पर क्यों दोहराया जा रहा है? यहां तक कि जो पीपल्याहाना ओवरब्रिज बना है वह पूरे 120 फीट चौड़ाई में है और अब उसके साथ यह बन रहा बंगाली ओवरब्रिज संकरा होगा तो यातायात पहले की तरह गुत्थमगुत्था रहेगा और ओवरब्रिज का अधिक फायदा भी नहीं मिल सकेगा।


    Share:

    बिना आरटी - पीसीआर रिपोर्ट के घूम सकेंगे हिमाचल

    Sat Jun 12 , 2021
    शिमला। हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक में अब हिमाचल में आने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। हालांकि, प्रदेश में प्रवेश के लिए कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी रखा गया है। पास संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से मंजूर होना चाहिए। इस फैसले से होटल संचालकों में खुशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved