• img-fluid

    शर्तों के साथ मिली हजयात्रा की इजाजत, 26 जून को पहली उड़ान

  • November 06, 2020


    नई दिल्ली। हज यात्रियों के लिए खुशखबरी ये है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार को हज एक्शन प्लान 2021 की घोषणा कर दी। हालांकि कोविड-19 के चलते इस बार हज यात्रा के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इससे जुड़ी हुई पूरी गाइडलाइन जल्दी ही जारी होने वाली है। फिलहाल जनवरी में लॉटरी के जरिये हज यात्रियों का चयन होगा और जुलाई में भारत से हज से यात्री जा सकेंगे।

    ऐसे करना होगा आवेदन
    इस बार सिर्फ 18 से 65 साल के लोगों को ही हज की अनुमति होगी। हज आवेदन फार्म 7 नवंबर से मिलेंगेफार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। बिना पुरुष रिश्तेदार के हज जाने वाली महिलाएं चार महिलाओं के बजाय सिर्फ 3-3 का ग्रुप बनाकर आवेदन कर सकेंगी। इन महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित की गयी हैं। अगर आवेदन फार्म कोटे से अधिक जमा हुए तो जनवरी 2021 में लॉटरी निकालकर यात्रियों का चयन किया जाएगा।
    बढ़ गया है हज का खर्चा
    लॉटरी में चयनित हज यात्रियों को हज खर्च की पहली किस्त 81 हजार रुपए के बजाय एक लाख 50 हजार जमा करना होगाएक मार्च 2021 तक और आखिरी किस्त जमा करनी होगी। हज कमेटी ने अभी कुल हज खर्च की घोषणा नहीं की हैहज यात्रियों की सऊदी अरब रवानगी 26 जून से शुरू होगी और 13 जुलाई को आखिरी उड़ान जाएगीइस साल 30 जुलाई को हज होगा और वापसी 14 अगस्त से शुरू होगी। मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण फरवरी 2021 में शुरू करना होगा।

    इन 10 जगहों से जाएंगी उड़ानें
    इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से हज जाने की सुविधा खत्म कर दी गयी है। हज के लिए उड़ान, अहमदाबाद‚ बेंगलुरू‚ कोच्चि‚ दिल्ली‚ गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता‚ लखनऊ‚ मुंबई और श्रीनगर से जाएंगी।

     

    Share:

    भोपाल के जालसाजों ने सियाचीन में तैनात रहे आर्मी कैप्टन को ठगा

    Fri Nov 6 , 2020
    भोपाल। वर्ष 2017 में सिचाचीन जैसे सामरिक महत्व और दुर्गम क्षेत्र में जान हथेली पर लेकर देश की सुरक्षा में तैनात सेना के एक कैप्टन के साथ भोपाल के तीन प्रापर्टी डीलरों ने 17 लाख की धोखाधड़ी कर दी। आरोपियों ने फ रियादी के भोपाल में नहीं रहने का फ ायदा उठाया और एक प्लॉट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved