• img-fluid

    शाह-नड्डा की योगी संग बैठक में साफ होगी भावी सरकार की तस्वीर, प्रभारी प्रधान और संगठन महासचिव भी रहेंगे मौजूद

    March 16, 2022


    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में नई सरकार की तस्वीर बुधवार को साफ हो जाएगी। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहली बैठक करेंगे। इसमें संगठन महासचिव बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल, दोनों डिप्टी सीएम रहे केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। योगी बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे।

    सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सरकार के आकार, डिप्टी सीएम की संख्या और नामों के अलावा सभी मंत्रियों के नाम तय कर लिए जाएंगे। योजना दो दर्जन कैबिनेट, आठ स्वतंत्र प्रभार वाले और करीब ढाई दर्जन राज्यमंत्री बनाने की है।

    मौर्य को फिर डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा
    सिराथू से चुनाव हारने के बावजूद डिप्टी सीएम रहे केशव मौर्य को फिर से यही जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है। सूत्रों का कहना है कि उनका कद नहीं घटाया जाएगा। नई सरकार के गठन के साथ संगठन में बदलाव पर भी चर्चा होगी। ऐसे में केशव को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया तो उन्हें राज्य में संगठन की कमान दी जा सकती है। पिछली सरकारों में अहम भूमिका में रहे कई मंत्रियों को बाद में संगठन में भेजा जा सकता है।


    बढ़ सकती है कि डिप्टी सीएम की संख्या
    दो साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातिगत संतुलन साधने के लिए डिप्टी सीएम की संख्या दो से बढ़ाकर तीन की जा सकती है। इस चुनाव में बसपा के समर्पित मतदाता वर्ग के एक बड़े हिस्से ने भाजपा का समर्थन किया है। इस वर्ग को साधने के साथ समर्थन का दायरा बढ़ाने के लिए दलित बिरादरी के चेहरे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। पहले की तरह ओबीसी और ब्राह्मण बिरादरी से एक-एक चेहरे को नंबर दो की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

    नए चेहरों वाली टीम चाहते हैं पीएम
    इसमें संदेह नहीं कि सरकार की कमान फिर से योगी आदित्यनाथ के पास होगी। पीएम चाहते हैं कि उनके नेतृत्व में बनने वाली टीम में बड़ी संख्या में नए चेहरे हों। ऐसे में नई टीम नए चेहरों के साथ जातीय संतुलन साधने की भी कवायद होगी।

    19 या 20 को हो सकती है विधायक दल की बैठक
    अब तक योजना के मुताबिक, विधायक दल की बैठक होली के ठीक एक दिन बाद 19 मार्च को बुलाई जा सकती है। बुधवार की बैठक में कुछ विषय लंबित रह गए तो यह बैठक 20 मार्च को होगी। इसके बाद नई सरकार 21 या 22 मार्च को शपथ लेगी।

    Share:

    CM अशोक गहलोत ने सिब्‍बल पर हमला बोला, कहा- कांग्रेस की ABCD नहीं पता, फ्रस्ट्रेशन में बात कर रहे

    Wed Mar 16 , 2022
    जयपुर. कांग्रेस(Congress) की पांच राज्यों में हुई करारी हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. CWC की बैठक में सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) के नेतृत्व में फिर भरोसा जरूर जताया गया है, लेकिन कपिल सिब्बल इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. वे लीडरशिप में बदलाव की बात कर चुके हैं. अब राजस्थान (Rajasthan) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved