• img-fluid

    ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था सुधरने के बाद बदलेगी शहर की तस्वीर

  • November 18, 2022

    • कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने अग्निबाण से शहर विकास के मुद्दों पर की चर्चा

    जबलपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के आईएएस सौरभ कुमार सुमन ने जबलपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। नवाग कलेक्टर से मुलाकात करने अग्निबाण के संचालक व स्थानीय संपादक मदन मोहन अवस्थी, प्रबंध संपादक आशीष जैन लालू एवं शहर के युवा आर्किटेक्ट अर्पित पाण्डे जब कलेक्ट्रेट पहुंची तो कलेक्टर ने बड़ी आत्मीयता से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अग्निबाण की टीम ने भी नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का संस्कारधानी जबलपुर में स्वागत किया। अग्निबाण की टीम से खास मुलाकात में नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जबलपुर शहर का विकास है। ऊर्जावान कलेक्टर के रूप में दिखाई दिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जबलपुर के प्रति समझ और विकास को आगे बढ़ाने की ललक दिखाई दी। नवागत कलेक्टर ने कहा कि जबलपुर के विकास के लिए ठोस संकल्प की जरूरत है उनकी दूरदृष्टि और सामंजस्य बनाने की क्षमता अद्भुत नजर आई।


    जबलपुर को विकास के पथ पर लगातार अग्रसर रखने के लिए नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में जबलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था अहम है। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य परियोजनाओं पर भी तेजी से काम हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। सबसे खास बात नवागत कलेक्टर सौरव कुमार सुमन की लगी कि उन्होंने अपनी सकारात्मक सोच को बतलाते हुए कहा कि अगर उनके काम करने के तरीके में कभी भी कुछ गलत होता है तो आप अपने अखबार में उसे प्राथमिकता से छापे और सटीक टिप्पणी करें। जिससे मैं अपने काम में सुधार कर सकूँ और यदि कुछ अच्छा काम करूं तो उसे भी अपने अखबार में जगह दें ताकि मुझे और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिल सके। अग्निबाण की टीम उनके विचारों के लिए उन्हें साधुवाद देती है और उनके अग्रिम कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देती है। गौरतलब है कि आईएएस सौरभ कुमार सुमन का पूर्व में भी शहर से नाता रहा है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन पूर्व में पनागर जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ रहे। इसके बाद उन्होंने सिहोरा एसडीएम का पद भी सम्हाला था।

    Share:

    अतिक्रमण की चपेट में आदि शंकराचार्य चौराहा

    Fri Nov 18 , 2022
    सौंदर्यीकरण के नाम पर अच्छी खासी रकम की गई थी खर्च, ठेले-टपरे वालों ने बदल दी सूरत जबलपुर। नगर निगम की अनदेखी के चलते शहर के चैराहे बद्सूरत हो गए हैं। शहर का सबसे बड़ा चैराहा कहे जाने वाला छोटीलाइन फाटक (अब आदि शंकराचार्य) चैराहा भी इससे अछूता नहीं रहा। चैराहे के आस-पास सहित ग्वारीघाट, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved