सीहोर। शनिवार के शहर के वार्ड क्रमांक सात के अंतर्गत 20 लाख की लागत से दो निर्माण कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने क्षेत्रवासियों से कराया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि विजेन्द्र परमार सहित अन्य मौजूद थे। पार्षद प्रतिनिधि श्री परमार ने बताया कि क्षेत्र में नपाध्यक्ष श्री राठौर के कार्यकाल में शहर की तस्वीर बदल रही है। हमारे क्षेत्र में सड़क और नालियों का निर्माण कार्य नहीं होने से बारिश के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन कुछ समय ही क्षेत्र की पूरी समस्याओं का हल हो गया है।
शहर का विकास करूंगा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 20 लाख से होने वाले निर्माण कार्य में वार्ड क्रमांक सात में सड़क और नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया है। भूमिपूजन के दौरान मौजूद नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि मैं सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय के साथ काम करते हुए शहर का विकास करूंगा। प्रमुख रूप से मेरा काम होगा कि शहर के मु य मार्ग का सौंदर्यकरण करवाकर मार्ग के आसपास पक्की नाली निर्माण ताकि पानी जमा न हो। बारिश के दिनों में शहरवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हमें शिकायत मिलती है
यहां भी हमें शिकायत मिलती है। वहां पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। भूमिपूजन के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, मान सिंह पवार, रमाकांत समाधिया, कमलेश राठौर, नरेन्द्र राजपूत, आशीष पचौरी, मुकेश मेवाड़ा, संतोष शाक्य के अलावा नगर पालिका के अधिकारी और क्षेत्रवासी शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved