img-fluid

नॉर्थ कोरिया की एंट्री से बदल गई रूस-यूक्रेन युद्ध की तस्वीर, तेजी से यूक्रेनी इलाकों पर हो रहा कब्जा

October 30, 2024

डेस्क: रूस-यूक्रेन युद्ध की तस्वीर अब बदलने लगी है, रूसी सेना ने मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन के 2 इलाकों पर कब्जे का दावा किया है. ओपन-सोर्स डेटा से संकेत मिलता है कि रूसी सेना कम से कम एक साल में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है. माना जा रहा है कि रूसी सेना के अभियान में आई तेजी युद्ध में नॉर्थ कोरिया के सैनिकों के शामिल होने से आई है.

रूसी मीडिया समूह एजेंट्सवो ने यूक्रेनी ओपन सोर्स मैप का विश्लेषण कर जानकारी दी है कि रूस ने 20-27 अक्टूबर के बीच एक सप्ताह में ही यूक्रेनी क्षेत्र के 196.1 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया, जो शायद इस जंग की शुरुआत से सबसे तेज गति की प्रगति है.

रूस के एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूस-यूक्रेन के बीच 32 महीनों से जारी जंग अब अपने सबसे ज्यादा खतरनाक चरण में पहुंच रही है, मॉस्को की सेना तेजी से आगे बढ़ रही है और उनकी मदद के लिए नॉर्थ कोरिया सैनिक भेज रहा है तो वहीं यूक्रेन के सहयोगी जंग को खत्म करने पर जोर दे रहे हैं.

रूस का कहना है कि उसकी सेना ने सेलिदोव टाउन पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, युद्ध से पहले इस शहर की आबादी करीब 20 हजार थी, वहीं रूसी सेना ने बीते एक हफ्ते से सेलिदोव पर हमले तेज़ कर दिए थे. वहीं रूस के रक्षा मंत्री एंद्रेई बेलुसोव ने रूस की 114वीं मोटेराइज्ड राइफल ब्रिगेड को हिरनैक क्षेत्र पर कब्जे के लिए बधाई दी है. युद्ध से पहले इसकी आबादी 10 हजार थी और यह सेलिदोव से 12 किलोमीटर दूर है.


हालांकि यूक्रेनी सेना ने रूस के इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन यूक्रेन के डीप-स्टेट ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस मैप सेलिदोव को रूस के नियंत्रण में दिखा रहा है. वहीं यूक्रेन की सेना ने बताया है कि पोकरोस्क फ्रंट पर बीते 24 घंटे में 31 झड़पें हुईं हैं. वहीं युद्ध समर्थक रूसी ब्लॉगर्स का कहना है कि मॉस्को की सेना ने दक्षिणी डोनबास समेत कई प्रमुख स्थलों पर यूक्रेनी डिफेंस सिस्टम को भेद दिया है, रूसी सेना कुराखोव शहर को घेरने के लिए आगे बढ़ रही है साथ ही पोकरोस्क पर भी हमले की तैयारी है.

अमेरिका, यूक्रेन और दक्षिण कोरिया ने आरोप लगाया है कि नॉर्थ कोरिया जंग में रूस की मदद कर रहा है. यूक्रेन और उसके सहयोगियों के मुताबिक नॉर्थ कोरिया ने रूस को न केवल हथियार दिए हैं बल्कि अपने हजारों सैनिक भेजे हैं. हाल ही में अमेरिकी रक्षा विभाग ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने के लिए 10 हजार सैनिक रूस भेजे हैं. वहीं NATO ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया के सैनिक पहले से ही कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किए जा चुके हैं.

Share:

लोकतंत्र को टेक्नोलॉजी पर नहीं छोड़ा जा सकता, EVM पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने

Wed Oct 30 , 2024
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने हाल ही में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम को लेकर की गई कांग्रेस की शिकायत पर जवाब दिया और लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. चुनाव आयोग ने कांग्रेस को 1642 पन्नों का जवाब भेजा और कहा कि पार्टी की तरफ से लगाए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved