नई दिल्ली। महिला आईएएस अधिकारी चांदनी चंद्रन (Woman IAS officer Chandni Chandran) ने ट्विटर(Twitter) पर अपने सिविल सर्विसेज की तैयारी(civil services preparation) के दिनों की एक फोटो शेयर (photo share) की और उन्होंने बताया कि कैसे आईएएस में सलेक्शन नहीं होने के बावजूद टॉपर्स के साथ उनकी फोटो छप गई थी. चांदनी चंद्रन 2017 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. फिलहाल वो त्रिपुरा के कंचनपुर में एसडीएम (SDM in Tripura’s Kanchanpur) के पद पर तैनात हैं.
May 10, 2016.Results of Civil Service Exam 2015 was expected to be out & I was roaming with @mrarunsudarsan to not stress over it. I didn't make it. Next day newspapers were filled with pics of toppers & @timesofindia published this pic of us! Arun called ToI & complained (1/3) pic.twitter.com/mYaemtmm5t
— Chandni Chandran (@chandni_ias) June 29, 2021
चांदनी ने अखबार में फोटो छपने का दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह बात साल 2016 की है, जब वो केरल के त्रिवेंद्रम में यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. जिस दिन सिविल सर्विसेज 2015 का फाइनल रिजल्ट आया वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ कहीं बाहर घूमने निकली थीं. इस मौके पर टाइम्स ऑफ इंडिया के अखबार के फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर खींच ली और लोकल एडिशन में वो फोटो छप भी गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved