img-fluid

बर्गर किंग पर नौकरी करने वाले शख्स को रिटायरमेंट पर मिला 3 करोड़ रुपये का तोहफा

May 07, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इस समय सोशल मीडिया (social media) पर एक कर्मठ कर्मचारी (hard worker) की खबर वायरल हो रही है जिसमें उसने अपनी 27 साल की नौकरी में एक दिन की भी छुट्टी लिए बिना नौकरी की थी। यही कारण है कि उसे रिटायरमेंट (retirement) पर शानदार तोहफा मिला।

जानकारी के लिए बता दें कि बर्गर किंग (Burger King) में काम करने वाले व्‍यक्ति ने 27 साल की नौकरी में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली थी। उन्हें 3 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद मिलेंगे। इस तोहफे को पाकर शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब एक सपने के सच होने जैसा है।



ब्रिटिश अखबार डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बर्गर में काम करने वाले इन कर्मचारी का नाम केविन फोर्ड है. 54 साल के केविन अमेरिका के लास वेगास के रहने वाले हैं। 27 साल की नौकरी में वो एक भी दिन छुट्टी पर नहीं गए। ऐसे में उनके रिटायरमेंट पर लोगों ने उन्हें सरप्राइज देने का फैसला लिया। इसके लिए एक GoFundme कैम्पेन शुरू किया और केविन के लिए पैसे जुटाए गए। अभी तक 3 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक का चंदा इकट्ठा किया जा चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kevin Ford (@thekeep777)


इस कैम्पेन की शुरुआत पिछले साल एक वीडियो के बाद हुई, जिसमें केविन को ऑफिस में रिटायरमेंट पर मिले गिफ्ट बैग को खोलते हुए दिखाया गया था। केविन को उनके साथियों ने रिटायरमेंट पर मूवी टिकट, स्नैक्स, स्टारबक्स ड्रिंक, पेन, लाइटर जैसी छोटी-छोटी चीजें गिफ्ट की थीं। इसे देखकर लोगों ने उन्हें कुछ बड़ा देने का प्लान बनाया और फंड जुटाने निर्णय लिया।

फंड जुटाने का अभियान केविन की बेटी द्वारा शुरू किया गया था, जो चाहती थी कि रिटायरमेंट के बाद उनके पिता अपने पोते-पोतियों संग बढ़िया लाइफ जी सकें। जिसके बाद लोगों ने दान करना शुरू कर दिया. दान करने वालों में अमेरिकन कॉमेडियन डेविड स्पेड जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।

Share:

यूपी-बिहार के लिए मिलेगी दूसरी स्पेशल ट्रेन भी!

Sun May 7 , 2023
भारी दबाव के बाद पश्चिम रेलवे कर रहा तैयारी इंदौर। भारी दबाव के बाद आखिरकार पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों (Western Railway special trains) के मामले में इंदौर की सुध ली है। जल्द ही इंदौर से एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी आंतरिक रूप से शुरू हो गई है। मंडल अफसरों की तरफ से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved