img-fluid

पोती को लेने गए व्यक्ति को बहू के परिजनों ने पीटा, खेत में मिली बॉडी

April 22, 2022

  • गले में मिले रस्सी के निशान, बॉडी के उपर कोई गंभीर जख्म नहीं

भोपाल। नजीराबाद इलाके में मायके में रहने वाली बहू से पोती को लेने गए ससुर को बहू के परिजनों ने धुन दिया। घटना बुधवार शाम की है, इसके बाद में मृतक घर नहीं पहुंचा और गुरुवार तड़के पांच बजे उसकी बॉडी घर से आधा किलो मीटर दूर एक खेत में मिली। गले पर रस्सी के निशान मिले हैं, जबकि बॉडी पर उपरी कोई गंभीर चोट नहीं है। मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। आज शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर लेगी। वहीं वारदात के बाद बहू के मायके के सभी मर्द घर से फरार बताए जा रहे हैं।



थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के अनुसार पूरन बंजारा पुत्र कालूराम बंजारा (50) निवासी सीआरकला गांव नजीराबाद खेती किसानी और मजदूरी काम करता था। उसके बड़े बेटे ने एक साल पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद से ही बहू उनके गांव हरिपुरा में स्थित अपने मायके में रह रही है। उनकी ढाई साल की पोती भी बहू के पास है। पूरन को सूचना मिली थी कि बहू दूसरी शादी कर रही है। जिसके बाद में वह पोती को लेने बहू के मायके पहुंचे। जहां बहू ने इसका विरोध किया और उसके परिजनों ने पूरन के साथ मारपीट कर दी। इसी गांव में पूरन की भतीजी रहती है, चाचा के साथ मारपीट होती देख उसने बीच बचाव किया। बाद में चाचा घर जाने का बोलकर वहां से निकल गए। इस दौरान पूरन के दो बेटों को पिता से मारपीट की भनक लगी तो उन्होंने आरोपियों के गांव में पहुंचकर उनकी तलाश की। कोई नहीं मिला तो वह दोबारा गांव लौट गए। हालांकि पूरन रात भर गांव नहीं पहुंचा। सीआरकला से हरिपुरा के बीच एक किलो मीटर का फासला है। मृतक के परिजनों ने कल तड़के उसकी तलाश की तो अपने गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर पूरन की बॉडी सड़क किनारे बने खेत में लावारिस हालत में मिली। शव पर उपरी चोटों के निशान नहीं थे। हालांकि उसके गले में रस्सी का निशान मिला है। पुलिस का अनुमान है कि पूरन की गला घोंटकर हत्या की गई और बॉडी को खेत में फैंक दिया गया। हत्या का संदेह बहू के मायके वालों पर है, वारदात के बाद से ही उस घर के सभी मर्द फरार हैं।

Share:

शिक्षा विभाग की नई योजना, हर एक को मुफ्त में पढ़ाएगे

Fri Apr 22 , 2022
नवसाक्षर अभियान चलाया, सर्वे में सामने आए हजारों निरक्षर भोपाल। मोबाइल के जमाने में आज भी एक वर्ग ऐसा है जो कि बिल्कुल भी पढ़ा-लिखा नहीं है। आधुनिक दौर में ये स्थिति चिंता का विषय है। शिक्षा विभाग ने नवसाक्षर अभियान के तहत अपने सर्वे में 12 हजार लोगों को चिन्हित किया है जो कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved