• img-fluid

    मध्यप्रदेश की ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

  • May 28, 2024

    भोपाल। भोपाल (Bhopal) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज करने वाले युवक को भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाजापुरा जिला कालापीपल का रहने वाला था और चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के पड़ोस में रहता है। आरोपी ने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार युवक को इस मामले में फंसाने के लिए धकमी भरा मैसेज किया था, वह खुद भी प्रसिद्धि पाना चाहता था। पुलिस ने धमकी भरा मैसेज करने के 6 घंटे के अंदर ही आरोपी को धर दबोचा है।

    एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार अल सुबह एक समाचार चैनल के ऑफिस के मोबाइल पर पर भोपाल और मध्यप्रदेश से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को बम से उड़ाने धमकी भरा मैसेज भेजा था। इसके बाद भोपाल पुलिस, क्राइम ब्रांच के साथ इंटेलीजेंस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हुईं और धमकी देने वाले की पड़ताल शुरू की। पड़ताल में पता चला कि आरोपी ने रेलवे स्टेशन से धमकी भरा मैसेज किया था। आरोपी ने पहले न्यूज चैनल के नंबर पर तीन बार फोन किया, आवाज सही नहीं आने पर ऑफिस के नंबर पर मैसेज किया था।


    एडीसीपी चौहान ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था, उस मोबाइल नंबर के सिम धारक शुभम पिता जगदीश निवासी ग्राम तलेन जिला राजगढ़ को पकड़ा। इसके बाद उसके अन्य मोबाइल नंबरों की पड़ताल की तब पता चला कि उसने अपनी एक सिम मौसी के बेटे आनन्द बिलवान पिता मुकेश बिलवान निवासी कालापीपल, जिला शाजापुर को दी थी। आरोपी आनन्द बिलवान वर्तमान में भोपाल में आरोपी के पड़ोस में रहता है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आनन्द बिलवान को कोलार गेस्टहाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछाताछ की जा रही है।

    आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पुलिस आरक्षक और पटवारी की परीक्षा के साथ जेल प्रहरी की परीक्षा कई बार दे चुका है, लेकिन सफल नहीं हो सका। वर्तमान में वह एक निजी माइक्रां फायनेंस कंपनी में नौकरी करता है और प्रसिद्धि पाने के लिए नए-नए तरीके खोजता रहता था। इसी बीच उसे लगा कि वह ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी दूंगा तो प्रसिद्धि मिलेगी और मौसी के बेटे का नंबर उपयोग करूंगा तो फंसेगा वह। आरोपी ने मौसी के बेटे को फंसाने और प्रसिद्धि पाने के लिए इस तरह धमकी भरा मैसेज किया था। पुलिस अधिकारी आरोपी से पूछातछ कर रहे हैं।

    Share:

    ट्रांसजेंडर समुदाय ओबीसी श्रेणी में शामिल हो गया राजस्थान में

    Tue May 28 , 2024
    जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) ट्रांसजेंडर समुदाय (Transgender Community) ओबीसी श्रेणी (OBC Category) में शामिल हो गया (Joined) । राजस्थान के ट्रांसजेंडर समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किए जाने के बाद जयपुर में एक ट्रांसजेंडर को पहला अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाणपत्र जारी किया गया। जयपुर के उपखंड अधिकारी राजेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved