भोपाल। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (State Chief Minister Yogi Adityanath) सहित चार लोगों के लिए धमकी भरा फोन आया था। सिर कलम करने की धमकी देने वाले आरोपी को कविनगर पुलिस ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने नव युवा शक्ति संगठन के कार्यालय में फोन करके गाली-गलौच करते हुए धमकी दी थी। आरोपी ने बताया कि उसने इंटरनेट पर संगठन का नंबर देखा और वहां से लेकर फोन किया था।
पीएम-सीएम समेत इन लोगों को मारने की धमकी
शास्त्रीनगर एफ-ब्लॉक निवासी कृष्णा त्यागी उर्फ विनय त्यागी का कहना है कि आठ दिसंबर की दोपहर करीब 12.01 मिनट पर उनके कार्यालय के नंबर पर अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने गाली-गलौज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नव युवा शक्ति संगठन के कृष्णा त्यागी तथा हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सिर कलम करने की धमकी दी। नाम-पता पूछने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और फोन काट दिया।
पुलिस में दर्ज कराई गई धमकी की शिकायत
घटना के संबंध में कृष्णा त्यागी ने कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात शख्स द्वारा किए गए फोन नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि हम खोजबीन में लगे हुए हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved