देवरिया (Deoria)। देवरिया जिले में परसिया मिश्र के ग्राम प्रधान और प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र (Village Head and District President of Pradhan Sangh Ashok Mishra) की हत्या 40 हजार रुपये सुपारी लेकर की गई थी। घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन को पकड़कर कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने आरोपी को शुक्रवार को सोनूघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पिकअप चालक ने कबूला है कि 40 हजार रुपये में प्रधान संघ अध्यक्ष को मारने के लिए सौदा तय हुआ था। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के तहत आरोपी चालक को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।
जांच पड़ताल में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला तो वाहन की पहचान हो गई। शुक्रवार को सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी और कोतवाल दिनेशन मिश्रा ने आरोपी चालक रूदल यादव निवासी शेरवां बभनौली थाना खुखुंदू हाल मुकाम इचौना सलाहाबाद थाना सलेमपुर को सोनूघाट चौराहे से पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में चालक ने कबूला कि सोन्हुला निवासी आबिद खान ने प्रधान संघ अध्यक्ष की हत्या के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी। घटना के दिन उसके साथ बहादुरपुर निवासी रामअशीष उर्फ घूरा भी शामिल था।
चालक ने बताया कि पिकअप के साथ आबिद भी पीछे-पीछे था। उसने ही पहचान कराई थी कि गेरुआ वस्त्र में अशोक मिश्र हैं, उन्हीं को मारना है। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चालक रूदल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
प्रधान संघ अध्यक्ष के बेटे की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस
मृतक प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अशोक मिश्र के बेटे प्रियांशु मिश्र ने पिता की अज्ञात पिकअप से कुचलकर हत्या के मामले में थाना खुखुंदू थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर केस दर्ज हुआ था। जिसकी विवेचना सदर कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved