• img-fluid

    मरकर जिंदा हुए शख्स ने बताया मौत के बाद का अनुभव

  • June 28, 2021

    कई इसे प्रश्न होते है जिनका जवाब इस जनम मे किसी का देना मुमकिन नहीं है। इन्ही मे से कुछ सवाल है: मरने के बाद लोग कहां जाते हैं और वहां क्या होता है? दूसरा जन्म होता है? जन्म के कर्म के आधार पर मौत के बाद का सफर तय होता है? मौत के बाद आखिर होता क्या है? इन सवालों का जवाब वही दे सकता है जो मौत (death) के बाद जिंदा होकर हमारे बीच आ जाए।


    20 मिनट बाद दोबारा हुआ जिंदा!
    60 वर्षीय स्कॉट ड्रूमंड (Scott Drummond) नाम के शख्स ने दावा किया है कि जब वो 28 साल के थे तब उनकी मौत हुई थी। पर 20 मिनट के बाद ही स्कॉट दोबारा से जिंदा हो गए और उनकी आत्मा दोबारा शरीर में वापस आ गई।

    उन्होंने कहा तब स्कीइंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में उनके हाथ का अंगूठा टूट गया था। ऑपरेशन के दौरान उनकी जान चली गई थी। स्कॉट बताते हैं कि उन्होंने नर्स को डरकर भागते देखा और डॉक्टर्स को बुलाते हुए सुना। लेकिन घटना के 20 मिनट बाद उन्होंने खुद को जिंदा पाया। स्कॉट का दावा है कि जब वे दोबारा जीवित हुए तब तक वे दूसरी दुनिया की सैर कर चुके थे। भगवान ने उन्हें यह कहते हुए वापस भेज दिया कि अभी तुम्हारा वक्त नहीं आया है।


    क्या हुआ मरने के बाद?
    Prioritize Your Life से बातचीत करते हुए स्कॉट ने दावा किया कि पहली बार वे दुनिया को मरने के बाद का अनुभव बता रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सिर्फ अपनी पत्नी और दोस्तों को अपना अनुभव (After Life Experience) बताया था। स्कॉट ने कहा, ‘उन्होंने जब नर्स को अपने मरने के बारे में चिल्लाते हुए सुना, उसके बाद ही उन्हें महसूस हुआ कि उनके बगल में कोई अदृश्य शक्ति थी। उनका कहना है कि दूसरी दुनिया में बेहद शांति थी।

    उस शक्ति ने उन्हें पलक झपकते ही एक बेहद खूबसूरत मैदान में खड़ा कर दिया। वे उस अदृश्य शक्ति के पीछे-पीछे चल दिए। इस खूबसूरत मैदान में सुंदर और रंग-बिरंगे फूल थे, कमर तक आने वाली मखमली घास थी। सफेद बादल उन्हें छू रहे थे। शक्ति ने उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखने के लिए कहा था। बाईं तरफ काफी लंबे और खूबसूरत पेड़ थे। ऐसे पेड़ उन्होंने पहले कभी नहीं देखे। दूसरी तरफ खूबसूरत फूल थे। वे कहते हैं अब भी उन्हें वो सुंदर फूल याद हैं।

    स्कॉट ने कहा, वे अदृश्य शक्ति के कहने पर बादलों की ओर जा रहे थे, इसी बीच किसी ने उनका हाथ पकड़ लिया और कहा – अभी तुम्हारा समय नहीं है, तुम्हें और भी बहुत कुछ करना है। इस आवाज के बाद झटके से वे अपने शरीर में आ गए। स्कॉट अपनी 20 मिनट की मौत का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस घटना के बाद जीवन के प्रति नजरिया ही बदल गया।

    Share:

    ब्रिटेन के गोपनीय रक्षा दस्तावेज सड़क पर मिले, जांच जारी

    Mon Jun 28 , 2021
    लंदन। ब्रिटेन (Britain) में रक्षा विभाग के गोपनीय दस्तावेज (Defense Department Confidential Documents) एक बस स्टाप के पास पड़े (Found lying near bus stop) मिले। ये दस्तावेज ब्रिटेन के युद्धपोत एचएमएस डिफेंडर (British battleship HMS Defender) के यूक्रेन (Ukraine) के पास से गुजरने और अमेरिका से नाटो देशों की वापसी के दौरान ब्रिटेन की सेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved