उज्जैन। कल रात बडऩगर रोड पर ग्राम नलवा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार की मौत हो गई। मृतक अमावस्या का स्नान करने उज्जैन आया था और रात में बाईक से अपने घर लौट रहा था। रात में ही मोबाईल से उसकी पहचान हो गई।
चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम देपालपुर के समीप ग्राम गिरोता निवासी रामचंदर पिता रतननाथ उम्र 21 साल कल दोपहर में अमावस्या का स्नान करने उज्जैन आया था। दिनभर यहाँ रहने के बाद रात में वह बाईक से अपने घर के लिए निकला। इस दौरान रात 10 बजे के करीब बडऩगर रोड पर ग्राम नलवा के समीप अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बरामद कर लिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाईल से उसकी पहचान हो गई। सूचना मिलने के बाद उसके परिजन उज्जैन आ गए थे। आज सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved