img-fluid

टेम्पो से ड्रग्स खरीदने वाला जेल में है बंद

October 24, 2021

  • अहमदाबाद पुलिस ने ड्रग्स के साथ पकड़ लिया था, दो और एजेंटों के नाम बताए

इंदौर। एमडी ड्रग्स (MD Drugs) मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch)  की टीम अहमदाबाद (Ahmedabad) से तस्कर टेम्पो को रिमांड पर लेकर आई थी। रिमांड खत्म होने के बाद उसे अहमदाबाद  (Ahmedabad) जेल भेज दिया गया। उसने पुलिस (Police)  पूछताछ में तीन लोगों को ड्रग्स देने की बात कबूल की है। इनमें एक को पकडऩे क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम पहुंची तो पता चला कि उसे तो अहमदाबाद पुलिस ने ही कुछ माह पहले एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ लिया था और वह जेल में है, जबकि दो एजेंटों की पुलिस को अभी तलाश है।
क्राइम ब्रांच ने एक साल पहले प्रदेश (Pradesh)  के सबसे बड़े एमडी ड्रग्स (Drugs) मामले का खुलासा किया था और एक टेंट व्यापारी सहित तीन लोगों को लसूडिय़ा क्षेत्र से गिरफ्तार (Arrest)  कर 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त की थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच (crime Branch) अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से एक आरोपी टेम्पो इंदौर के अशफाक से तीन बार में लगभग तीन किलो एमडी ड्रग्स लेकर गया था, जो कुछ दिन पहले अहमदाबाद में आम्र्स एक्ट में पकड़ाया था। उसे क्राइम ब्रांच की टीम प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर लेकर आई थी। उससे पूछताछ में पता चला कि वह रेल या बस से इंदौर आता था और एमडी लेकर जाता था। उसका संपर्क मुंबई के अय्यूब से था, जिसने उसे इंदौर के अशफाक से मिलवाया था। वह इंदौर में बायपास पर डिलीवरी लेकर या तो सीधे चला जाता था या फिर अशफाक के घर रुकता था। टेम्पो ने पूछताछ में बताया कि वह इंदौर से तीन किलो ड्रग्स लेकर गया था, जिसमें से ढाई किलो अहमदाबाद के एजेंट फिरोज को दी थी, जबकि बची हुई ड्रग्स दो अन्य लोगों को दी थी। उनके नाम भी उसने क्राइम ब्रांच को बताए। इसके बाद टीम उसे लेकर अहमदाबाद पहुंची और छापे मारे। दो एजेंट तो नहीं मिले, जबकि तीसरे फिरोज के घर पहुंचने पर पता चला कि लॉकडाउन में ही उसे अहमदाबाद पुलिस ने ढाई किलो एमडी के साथ पकड़ लिया था और वह जेल में है। इसके चलते पुलिस उसे जेल से रिमांड पर लेकर इंदौर के केस में गिरफ्तारी लेगी। वहीं टेम्पो का रिमांड खत्म होने पर उसे अहमदाबाद जेल भेज दिया गया।


Share:

INDORE : युवती को कार में शराब पिला रहा था, पुलिस ने पिता को फोन लगाया

Sun Oct 24 , 2021
बेटे की करतूत देखने पिता मौके पर पहुंचेेेेेे, होस्टल की छात्राएं भी युवक के साथ कार में छलका रही थीं जाम इंदौर।   शनिवार रात को शहर के पूर्वी क्षेत्र के अलग-अलग चौराहों पर चले चैकिंग अभियान के दौरान सबसे ज्यादा युवक-युवतियां कार में नशा करते मिले। कोई कार में बैठकर शराब पी रहा था तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved