img-fluid

शख्स ने की 15 मिनट Uber की यात्रा, किराया 32 लाख रुपये, बिल देख शख्स के उड़े होश

October 08, 2022

ग्रेटर मैनचेस्टर। एक उबर ग्राहक उस समय चौंक गया जब उससे 6.4 किलोमीटर की यात्रा के लिए 32 लाख रुपये किराए के तौर पर मांगे गए। उसे समझ में ही नहीं आया कि आखिर 15 मिनट की यात्रा के लिए इतनी भारी रकम क्यों चुकाने के लिए कहा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार 22 वर्षीय ओलिवर कापलान ने ग्रेटर मैनचेस्टर (Greater Manchester) में हाइड से एश्टन-अंडर-लिने (Ashton-under-Lyne) के लिए उबर यात्रा बुक की थी जिसके लिए उसे 1000 रुपये का कोट दिया गया था। लेकिन यात्रा के बाद जो रकम चुकाने के लिए कहा गया उसने उसके होश उड़ा दिए।

पहले जानें मामला क्या है?
पीड़ित शख्स ने बताया कि मैंने उबर की यात्रा के लिए ऑर्डर बुक किया जैसे कि मैं पहले काम पर जाने के लिए करता था और इस दौरान सब कुछ सामान्य लग रहा था। ड्राइवर आ गया, मैं उबर में बैठ गया और वह मुझे ठीक वहीं ले गया जहां मुझे जाना था। यह 15 मिनट की यात्रा थी और मुझसे बिल 1000 रुपये से लेकर 1100 के बीच कहा गया था, जो कि मेरे डेबिट कार्ड से चार्ज किया जाना था।


नींद से जगने के बाद बिल देखा तो उड़े होश
दरअसल, शराब की पार्टी करने के बाद शख्स जब नींद से जगा तो उसने जो देखा उससे उसके होश उड़ गए। उसे समझ नहीं आया कि आखिर 32 लाख रुपये की भारी रकम किस वजह से मांगे जा रहे हैं। उसने फौरन कस्टमर केयर को फोन लगाया और मामला को समझाने के लिए कहा। कुछ देर के लिए कस्टमर केयर कर्मचारी भी हैरान रहे लेकिन उसने वास्तविक कारण का पता लगा लिया।

यहां हुई थी गड़बड़ी
बताया जा रहा है कि ओलिवर पर इतना अधिक शुल्क इसलिए लगाया गया था, क्योंकि उसके यात्रा के लिए ड्रॉप-ऑफ डेस्टिनेशन एश्टन-अंडर-लिने नामक एक स्थान पर सेट किया गया था, जो कि ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड के पास है, जिसकी दूरी 16,000 किलोमीटर बताई गई। ओलिवर का कहना है कि वो अभी भी सोच रहा है कि पहली जगह में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्थान कैसे निर्धारित किया गया था, क्योंकि यह दुनिया की एक दूसरी जगह है।

अकाउंट में पैसे नहीं होने की वजह से किराए नहीं काटे गए थे
शख्स ने कहा कि किस्मत मेरी अच्छी थी कि मेरे अकाउंट में उतने पैसे नहीं थे जिससे वह राशि नहीं ली जा सकी। अगर मेरे पास उस तरह का पैसा होता, तो मुझे धनवापसी के लिए उनका पीछा करना पड़ता। – यह मुझे हर तरह की वित्तीय परेशानी में डाल सकता था।

Share:

पीएम मोदी के दौरे के चलते इंदौर पहुंचे एयरफोर्स और SPG के अधिकारी

Sat Oct 8 , 2022
नो फ्लाइंग जोन रहेगा एयरपोर्ट…एक-दो दिन में प्रैक्टिस फ्लाइट का संचालन इन्दौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अक्टूबर (October) को इंदौर (Indore) आकर उज्जैन (Ujjain) जाएंगे और वापस इंदौर आकर दिल्ली (Delhi) लौटेंगे। इसे देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट ( Airport) पर सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved