भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में रेलवे ट्रैक के पास सफाई करते हुए सांप ने एक रेलवे कर्मचारी को काट लिया. इसके बाद भी कर्मचारी बिना घबराए सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंच गया. घटना बयाना रेलवे स्टेशन की है जहां रेलवे ट्रैक का कर्मचारी सफाई कर रहा था.
उसी दौरान एक सांप ने रेल कर्मचारी को काट लिया था. सांप काटने के बाद जब कर्मचारी सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचा तो उसे देखकर अस्पताल के लोग हैरान रह गए. सांप काटने के बाद रेल कर्मचारी के हाथ से खून निकल रहा था जिसे बोतल में भरकर शाम को अपने साथ अस्पताल ले गया जिसे देखकर अस्पताल के कर्मचारी डर गए.
पीड़ित का नाम दशरथ है जो रेलवे में ट्रैक मैन के रूप में काम करता है. दशरथ लाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
बता दें कि सांप काटने के बाद इलाज कराने अस्पताल पहुंचे रेलवे कर्मचारी दशरथ के हाथों में सांप को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. दशरथ करौली जिले के टोडाभीम तहसील के निवासी हैं और बयाना रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं.
दशरथ ने बताया कि वह सांप काटने के बाद उस सांप को अपने साथ इसलिए लेकर आए ताकि अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर यह समझ सकें कि किस सांप ने उसे काटा है. उन्होंने कहा, इससे इलाज करने में डॉक्टर को मदद मिली.
वहीं सांप काटने वाले घायल रेलवे कर्मचारी दशरथ के साथी टीकम ने बताया कि दशरथ अपनी ड्यूटी के दौरान रेलवे स्टेशन के पास स्थित झाड़ियों को साफ कर रहा था उसी दौरान वहां बैठे सांप ने उसे काट लिया. वो सांप को पकड़कर बोतल में भरकर अस्पताल ले गए और अपना इलाज कराया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved