नई दिल्ली। एक शख्स ने अनोखे अंदाज में बॉस को अपना रेजिग्नेशन लेटर (Resignation Letter) भेजा. उसने महज चंद शब्द में अपना इस्तीफा लिखकर बॉस को भेज दिया. सोशल मीडिया पर उसका रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है.
आमतौर पर लोग जब किसी कंपनी या संस्थान (Institute) से इस्तीफा देते हैं तो अपने अंदाज में रेजिग्नेशन लेटर का मैटर तैयार करते हैं. जिसमें कम से कम लोग अपने बॉस या कंपनी को धन्यवाद देते हैं और संस्थान में अपना अनुभव भी शेयर करते हैं. लेकिन इस रेजिग्नेशन लेटर में ऐसा कुछ भी नहीं है. बस सीधे इस्तीफे का जिक्र किया गया है, वो भी दो टूक.
इस इस्तीफे का स्क्रीनशॉट बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर और LinkedIn पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- ‘यह लेटर छोटा है लेकिन बहुत गहरा है. एक गंभीर समस्या जिसका समाधान हम सभी को करना है…’
गोयनका के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है. किसी ने कहा कि कर्मचारी ‘टू द प्वाइंट’ बोलने वाले लगता है, तो किसी ने पूछा कि आखिर उसको दिक्कत क्या थी?
एक यूजर ने लिखा- इस्तीफा लिखने वाला स्ट्रेट फॉरवर्ड है, वहीं दूसरे यूजर ने कहा- इस इस्तीफे को एक्सप्लेन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. एक अन्य यूजर ने कहा- भगवान ऐसा एटीट्यूड सबको दे.
यूजर्स ने किया रिएक्ट
LinkedIn पर इस पोस्ट को 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसपर रिएक्ट किया है. वहीं ट्विटर पर भी इस पोस्ट पर हजारों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved