खण्डवा । नए बस स्टेण्ड (new bus stand) पर रविवार सुबह मिली अज्ञात लाश की पहचान करते हुए पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया । इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी (accused) को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पदमनगर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव व घटना स्थल का निरीक्षण किया था। मृतक के सिर में गंभीर चोट होना प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट हो गया था। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार जगदीश पिता भीमा बलाई निवासी जामन्या खुर्द के रूप में मृतक की पहचान हुई। घटना की स्थल की कार्यवाही के पश्चात उपलब्ध साक्ष्य के अनुसार अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या करना पाया जाने से थाना पदमनगर खण्डवा (Padamnagar Khandwa) में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीसी यादव के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिवराम पाटीदार थाना प्रभारी पदमनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। उक्त प्रकरण में गंभीरता दिखाते हुए घटना स्थल निरीक्षण, आसपास के साक्षियों से विस्तृत पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज आदि की पड़ताल की गई। संकलित साक्ष्य में पता चला कि मृतक जगदीश एवं मनोज बलाई दोनों साथ में पन्नी बीनने का काम करते थे एवं शराब पीने के आदी थे। दोनों के शराब पीकर आपसी विवाद की बात सामने आई। मनोज की तलाश करने पर वह फरार पाया गया। इसी आधार पर संदिग्ध मनोज को तलाश कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसके बिस्तर पर मृतक जगदीश रात्रि में सोया हुआ था। उसने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा। गुस्से में आकर उसने पास पड़े पत्थर को उठा कर जगदीश के सिर पर पटक दिया जिससे जगदीश को मृत्यु हो गई। घटना के बाद से फरार आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार (Arrested) किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपी आदतन अपराधी होकर पूर्व में भी रेल में लूट, चोरी के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है।
हत्या के इस मामले में अज्ञात आरोपी को खोजकर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पदमनगर परीक्षक शिवराम पाटीदार, निरीक्षक बलरामसिंह राठौर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक वरसिंह चौहान थाना प्रभारी मोघटरोड, सउनि केमरसिंह रावत, प्रआर नवलसिंह, प्रआर रणवीरसिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved