नागदा। पत्नी की मृत्यु के बाद मानसिक संतुलन खो चुका एक व्यक्ति ऊँचे पेड़ पर जा बैठा और बार बार कूदने की धमकी देने लगा। उसे हाईड्रोलिक प्लेटफार्म के जरिये उतारने की कोशिश की तो वह कूद गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने पेड़ के नीचे रस्से का जाल लगा रखा था, इसलिए उसे कोई चोट नहीं पहुँची। पुलिस थाने में स्थित लगभग 50 फीट ऊंचे पेड़ पर युवक चढ़ गया। पुलिस ने युवक को नीचे लाने के लिए नपा की हाइड्रोलिक क्रेन की मदद ली, इतने में युवक अचानक कूद पड़ा। हालांकि पुलिस ने पेड़ के नीचे रस्सी का हाल बिछा रखा था, उस पर युवक के कूदने से वह ज्यादा हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार धनसिंह पिता बिल्लू हरदा रहता है। धनसिंह की पत्नी की मृत्यु के बाद से वह मानसिक संतुलन खो बैठा था। युवक उदयपुर से इंदौर बस से जा रहा था। रास्ते में दो से तीन बार वाहन बदलकर वह नागदा पहुँच गया। यहाँ थाने में स्थित 50 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया। टीआई अमृतलाल गवरी सहित पुलिस बल ने युवक को उतारने के प्रयास शुरू किए। सुरक्षा के तौर पर रस्सी का जाल लाकर रख लिया गया। नपा से हाइड्रोलिक लिफ्ट बुला ली गई। उधर, एसडीएम बृजेश सक्सेना, तहसीलदार मुकेश सोनी भी पहुँच गए। अफसरों ने युवक को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इस दौरान उसने पेड़ पर फाँसी लगाने की भी कोशिश की। युवक को उतारने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट से कर्मचारी ऊपर भेजे गए, इतने में युवक कूद गया। युवक पुलिस द्वारा बिछाए रस्सी के जाल पर कूदा, इससे उसे चोट नहीं आई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved